समय पर नहीं लगी दूसरी डोज तो क्या करें, क्या फिर से लेनी पड़ेगी वैक्सीन की दो डोज?

हेल्थ डेस्क. कोरोना संक्रमण (Covid-19) के बढ़ते मामलों के बीच देश में वैक्सीन (vaccine) की कमी के भी मामले सामने आ रहे हैं।  केन्द्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति दी थी, लेकिन कई राज्यों में देरी से वैक्सीन लगनी शुरू हुई। जिसका कारण वैक्सनीन की कमी बताया गया। जिन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है उन्हें दूसरी डोज कब लगेगी? अगर दूसरी डोज (Second dose) में देर हो रही है तो क्या करें?

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2021 6:05 AM IST

16
समय पर नहीं लगी दूसरी डोज तो क्या करें, क्या फिर से लेनी पड़ेगी वैक्सीन की दो डोज?

दूसरा डोज कितना लेट हो सकता है?
एक्सपर्ट के अनुसार, भारत में अभी दो तरह की वैक्सीन लग रही हैं। कोविशील्ड और को-वैक्सीन। दोनों वैक्सीन के दो डोज लगने हैं। को-वैक्सिन का पहला डोज लेने के कम से कम 6 हफ्ते और कोवीशील्ड के पहली डोज के बाद 8 हफ्ते के अंदर दूसरी डोज लेनी चाहिए। 

26

अगर दूसरे डोज में देरी हुई
अगर किसी भी कारण से वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में देरी हुई है तो परेशान होने वाली बात नहीं है। ऐसे में भी आपको केवल वैक्सीन की एक ही डोज लगेगी। आपको फिर से वैक्सीन की पहली डोज नहीं लगाई जाएगी। दूसरी डोज पहली डोज की क्वालिटी को बढ़ाने का काम करती है और आप दोनों डोज के बीच 8 से 10 हफ्ते का अंतर भी रख सकते हैं।
 

36

फिर से नहीं लगेगा नया डोज
एक्सपर्ट्स के अनुसार, दूसरी डोज लेने में देरी होती है तो इसका मतलब ये नहीं है कि आपको फिर से नए शेड्यूल से दो बार वैक्सीन लगानी होगी। पहली वैक्सीन लेने के 6 हफ्ते बाद भी दूसरी डोज नहीं ले पाए तो भी आपको अब एक बार ही वैक्सीन लगानी है और वो आपका दूसरा डोज होगा।
 

46

दूसरी डोज क्यों
पहली डोज लेते ही कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी तैयार होता है। दूसरी डोज लेने में देरी होने से ये इम्युनटी खत्म नहीं होती है। जब तक आप दूसरी डोज नहीं लेते हैं तब तक आपमें भरपूर मात्रा में इम्यूनिटी नहीं पा सकते हैं। दूसरी डोज से पहली डोज की क्वॉलिटी और क्वांटिटी बढ़ जाती है।

56

8  करोड़ डोज उपलब्ध
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में मई के महीने के लिए 8 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध हुई है। जून में 9 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध होगी। 15 दिनों पहले राज्यों को बता दिया जाएगा कि कब और कितनी वैक्सीन मिलेगी।

66

संक्रमित होने पर क्या करें
अगर कोई व्यक्ति वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद संक्रमित होता है तो रिकवर होने के 6 से 10 हफ्ते के अंदर उसे दूसरी डोज ले लेनी चाहिए। अगर वैक्सीन की पहली डोज से पहले आप संक्रमित हुए हैं तो उससे पहले एक बार डॉक्टर से संपर्क करें की आपको कब वैक्सीन लेनी चाहिए। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos