हेल्थ डेस्क. Weight Loss Story: दोस्तों, अंग्रेजी में एक कहावत है कि "Health Is Wealth" ऐसे में फिटनेस भी एक प्रीविलेज की तरह माना जाता है। फिटनेस पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे ही खेमेंद्र सिंह चौधरी ने न सिर्फ मेहनत से फिटनेस पाई बल्कि कई अवॉर्ड भी जीते। वो वायएमसीए के दो बार के विजेता और दो बार मिस्टर नॉर्थ इंडिया का खिताब जीत चुके हैं। लेकिन एक समय वो भी था जब खेमेंद्र 20-20 रोटियां खाते थे। उन्हें फिटनेस से कोई मतलब नहीं था बल्कि वो तंदरुस्ती चाहते थे। फिर एक घटना ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने 30 किलो वजन घटाकर डोले-शोले बनाएं और फिटनेस चैंपियनशिप जीते। आइए जानते हैं उनकी फिटनेस जर्नी-