डॉक्टर ने मरीज के पेट का एक्सरे किया तो चौंक गए। उसमें पेट में कई धातुएं दिखाई दीं, जिनमें कील, बोल्ट, नट, चाकू, लकड़ी के पेंच और अन्य धातुए थीं। सर्जन सरुनास डेलीडेनस ने इसे अद्वितीय मामला बताया। उन्होंने ही आयरन मैन का तीन घंटे तक ऑपरेशन कर जान बचाई।