हेल्थ डेस्क: पहले के समय में लोग घी का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते थे। पहले जहां लोग घी में ही खाना बनाते थे, वहीं इसका इस्तेमाल स्किन के लिए भी किया जाता था। फिर समय के साथ मार्केटिंग के जरिये घी की जगह रिफायंड ऑयल ने ले ली। घी को वजन बढ़ाने वाले फैट के तौर पर बदनाम कर दिया गया। लेकिन ये सच नहीं है। घी में मौजूद फैट्स काफी फायदेमंद होते हैं। अगर हर दिन एक निश्चित मात्रा में घी का सेवन किया जाए तो आपका वजन भी तजी से कम होगा। साथ ही आपके हेल्थ पर भी काफी अच्छा प्रभाव पड़ेगा। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक इंसान को हर दिन कितना घी खाना चाहिए। अगर आप इसे मानेंगे तो हेल्थ पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।