कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड

नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी। लाखों मौते हुईं। नौकरियां गईं। लोग बीमार हुए। अभी तक वैक्सीन के अलावा इसका कोई इलाज समझ नहीं आया है। रिसर्च जारी है। लेकिन इस बीच कोरोना की एक ऐसी दवा सामने आई है, जो वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या आधी कर देगी। इतना ही नहीं, संक्रमित व्यक्ति को हॉस्पिटल भी जाने से बचाया जा सकेगा। सब मिलाकर इसे गेम चेंजर कहा जा सकता है। अमेरिका की इस दवा को मर्क एंड कंपनी ने बनाया है। दवा का नाम मोलनुपिरावीर (molnupiravir) है।  
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 3, 2021 10:41 AM IST
15
कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड

अमेरिकी दवा फर्म मर्क और रिजबैक बायोथेरेप्यूटिक्स का कहना है कि इसने गंभीर कोविड की दरों में 50 प्रतिशत की कमी की। इतना ही नहीं, जिसको भी ये दवा दी गई वह रोगी वायरस से बच गए।

25

रिजबैक के प्रमुख वेंडी होल्मन ने कहा, कोविड वाले लोगों को हॉस्पिटल से दूर रखने में ये दवा कारगर साबित होगी। कहा जा रहा है कि ये दवा वायरस को तेजी से बढ़ने से रोकती है। 

35

कंपनी के मुताबिक, उन्होंने कोविड-19 एंटीवायरल पिल मोलनुपिरवीर (molnupiravir) के लिए अमेरिकी दवा अधिकारियों से इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए जल्दी मंजूरी देने की मांग की है।

45

कंपनी ने बताया कि ओरल दवा के नतीजे अंतरिम क्लीनिकल ट्रायल में काफी अच्छे मिले हैं। ये दवा कोरोना के सभी वैरिएंट पर प्रभावी हैं। मर्क ने कहा कि इस साल के अंत इस दवा की एक करोड़ कोर्स तैयार करेगी। 

55

भारत में कोरोना की बात करें तो वायरस के कुल 24,354 नए केस सामने आए हैं। देश में कुल कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 37 लाख से ज्यादा हो गई है। रिकवरी रेट 97.86 है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

नोट- न्यूज में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।

ये भी पढ़ें

आसमान में दिखी भगवान शिव की तीसरी आंख, किसी ने कहा- भगवान के हाथ का पंजा..जानें क्या है इसके पीछे मिस्ट्री

नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान

बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक

ये सांप काट ले तो इंसान का मांस तक पिघलने लगे, 22 लाख रु है कीमत, यहां रहते हैं दुनिया के सबसे डेंजर सांप

किसी लड़की के साथ सोए हैं/आप गर्भवती हैं/आपकी मौत हो गई...एक्सपर्ट से जानें क्या हैं इन सपनों के मतलब?

HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब

     

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos