नई दिल्ली. कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी। लाखों मौते हुईं। नौकरियां गईं। लोग बीमार हुए। अभी तक वैक्सीन के अलावा इसका कोई इलाज समझ नहीं आया है। रिसर्च जारी है। लेकिन इस बीच कोरोना की एक ऐसी दवा सामने आई है, जो वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या आधी कर देगी। इतना ही नहीं, संक्रमित व्यक्ति को हॉस्पिटल भी जाने से बचाया जा सकेगा। सब मिलाकर इसे गेम चेंजर कहा जा सकता है। अमेरिका की इस दवा को मर्क एंड कंपनी ने बनाया है। दवा का नाम मोलनुपिरावीर (molnupiravir) है।