हेल्थ डेस्क: हमारे देश में डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया गया है, जो दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की रक्षा करते हैं। लेकिन उन नर्सेज को हम क्या सम्मान देते हैं, जो अपने घर और अपनी जान की परवाह किए बगैर हमारी देखभाल किसी बच्चे की तरह करती हैं। बता दें कि, दुनियाभर की नर्सों को सम्मानित करने के लिए 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (Nurses Day 2021) मनाया जाता है। इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) ने 1965 में पहली बार दिवस मनाया गया था। कोरोनाकाल में ये नर्सेज महीनों से अपने घर तक नहीं गई है और अंजान लोगों की सेवा में दिन रात लगी हुई हैं।