यही नहीं उन्होंने डाइट से लेकर वर्कआउट तक सब कुछ बदला। उनके वर्कआउट रिजीम में फंक्शनल ट्रेनिंग, किकबॉक्सिंग, स्विमिंग, पिलेट्स और उबर-ट्रेंडी, बूटकैम्प ट्रेनिंग शामिल थी, जो बहुत सारे सेलेब्स करते हैं। वेट लॉस के लिए काम करते हुए उन्होंने रोजाना योग करना भी शुरू कर दिया। सूर्य नमस्कार और प्राणायाम भी वह नियमित रूप से करती हैं।