शॉकिंग हैं सारा अली खान का ट्रांसफॉर्मेशन, मात्र 4 महीनों में खुद को बनाया स्लिम और फिट, जान लें डाइट-रूटीन

हेल्थ डेस्क. Sara Ali khan Weight Loss story: दोस्तों, फिल्मी सेलिब्रिटीज हमेशा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस लिस्ट में अब सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान का नाम भी जुड़ गया है। सारा अली खान हाल में कुली नंबर वन में लीड रोल में नजर आई हैं। उनकी हेल्की ग्लोइंग स्किन के अलावा फिटनेस भी चर्चा में रहती है। पर आज पर्दे पर इतनी अट्रैक्टिव नजर आने वाली सारा का वजन कभी 90 किलो से ज्यादा होता था। बचपन से सारा हैवी वेट छवी बेबी हुआ करती थीं, लेकिन बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने खुद को फैट से पूरी तरह से फिट कर लिया। इसके लिए सारा ने चार महीने खूब मेहनत की और 40 किलो वजन घटाने में कामयाब रहीं। आइए सारा के इस गजब ट्रान्सफॉर्मेशन के बारे में जानते हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 1:25 PM IST / Updated: Jan 06 2021, 11:42 AM IST

111
शॉकिंग हैं सारा अली खान का ट्रांसफॉर्मेशन, मात्र 4 महीनों में खुद को बनाया स्लिम और फिट, जान लें डाइट-रूटीन

कैसे ओवरवेट हुईं सारा

 

सारा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि बचपन में उनके मोटापे का बड़ा कारण PCOD रहा, जिससे उनका वजन बढ़ता गया। PCOD पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम है जो हार्मोन्स में बैलेंस बिगड़ने के कारण होता है। इससे वो फूडी हो गईं और उनका वजन काफी बढ़ गया। 

211

सारा यंग एज से ही एक्टिंग और फनी वीडियो बनाती रही हैं। वो हमेशा एक्टिंग करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने बॉलीवुड में आने की सोच ली। इसके लिए उन्होंने वजन घटाकर फिटनेस पाने की ठान ली। 

 

 

311

सारा ने बताया कि कभी उनका वजन 96 Kg हुआ करता था लेकिन आज सारा का वजन सिर्फ 50 Kg है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत 40 कि.लो. वजन कम कर लिया, जोकि आसान काम नहीं है।

411

सारा बताती हैं कि वजन घटाने के लिए उन्होंने ना सिर्फ बैलेंस्ड डाइट ली बल्कि फास्ट फूड खाना भी बिल्कुल बंद कर दिया। उन्होंने पिज्जा बर्गर ही नहीं बल्कि अपनी डाइट से रोटी-चावल तक सब बंद कर दिए। वो चॉकलेट, सुगर आदि भी नहीं ले सकती थीं। 

511

ये थी सारा की डाइट 

 

सारा के वेट लॉस सफर में डाइट ने भी निभाई अहम भूमिका रही। वेट लॉस जर्नी के समय वह तीनों समय चिकन और अंडे खा रही थीं। हालांकि सारा ने कीटो डाइट भी फॉलो की थी लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं हुआ इसलिए उन्होंने वो छोड़ दी थी। अब सारा ऐसी चीजों का सेवन करती हैं जो मिनरल्स, विटामिन्स और फाइबर जैसे पोषक तत्वों से भरपूर हों।

611

इन एक्सरसाइज के जरिए घटाया 46 किलो

 

सारा ने अपनी डाइट को काबू करने के साथ-साथ जिम में खूब एक्सरसाइज की। इससे उनका एक्स्ट्रा फैट बर्न हुआ। साथ ही उन्होंने अपनी डांसिंग की हॉबी को भी वेट लॉस का जरिया बना लिया। उसका जुनून डांस है, जिसकी वजह से वह हमेशा एक्‍टिव रहती हैं।

711

वजन घटाने के लिए उन्होंने रोजाना योग करना भी शुरू कर दिया। सूर्य नमस्कार और प्राणायाम भी वह नियमित रूप से करती हैं। उनका पसंदीदा वर्कआउट स्टाइल पाइलेट्स है, जहां वह सेलिब्रिटी ट्रेनर नम्रता पुरोहित से ट्रेनिंग लेती हैं। 

811

वो लोग जो वजन कम करने की चाहत रखते हैं, उनके लिए सारा के यह टिप्‍स बेहद उपयोगी हैं। पेट और कमर की चर्बी को कम करने के लिए सारा ने हार्डकोर इंटेंसिव कार्डियो किया। जिसके बाद उन्‍होंने इंटरमीडिएट फॉर्म की एक्‍सरसाइज पर स्विच किया।

911

यही नहीं उन्‍होंने डाइट से लेकर वर्कआउट तक सब कुछ बदला। उनके वर्कआउट रिजीम में फंक्शनल ट्रेनिंग, किकबॉक्सिंग, स्विमिंग, पिलेट्स और उबर-ट्रेंडी, बूटकैम्प ट्रेनिंग शामिल थी, जो बहुत सारे सेलेब्स करते हैं। वेट लॉस के लिए काम करते हुए उन्होंने रोजाना योग करना भी शुरू कर दिया। सूर्य नमस्कार और प्राणायाम भी वह नियमित रूप से करती हैं।

1011

जब सारा काफी फिट हो गईं तो उनकी मां उन्हें पहचान नहीं पाईं। वेट लॉस के लिए सारा के इस डेडिकेशन को देखकर अमृता सिंह भी हैरान रह गईं। सारा अपने कॉलेज के आखिरी दिनों में घर से बाहर थीं वेट लॉस के लिए पूरी तरह से खुद को डिवोट कर दिया। जब सारा वापस आई तो उनकी मां अमृता एयरपोर्ट पर उन्हें लेने पहुंची। लेकिन सारा के पूरी तरह से बदले लुक की वजह से वह उन्हें पहचान ही नहीं पाईं। 

1111

वेट लॉस के बाद सारा काफी अट्रैक्टिव और स्लिम नजर आ रही थीं। सारा से इंस्पिरेशन लेकर हर महिला वेट लॉस के लिए संजीदगी से प्रयास कर सकती है। अगर आप भी वेट लॉस को लेकर गंभीर हैं और काफी कोशिशों के बाद भी वजन घटाने में मुश्किल महसूस हो रही है तो सारा अली खान को अपनी प्रेरणा बना सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos