Skin care: त्योहारी सीजन में इस तरह चमकाएं अपनी त्वचा, बस इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो

हेल्थ डेस्क : त्योहारी सीजन (Festive season)  में हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन अच्छी रहे। पिंपल्स ना हो और चेहरे पर एक अलग ही ग्लो नजर आए, क्योंकि नवरात्रि (navratri 2021) से लेकर दिवाली (Diwali 2021) तक हर दिन कोई ना कोई त्योहार है और आपको कभी घरवालों के साथ किसी पार्टी में या फ्रेंड्स के साथ गैदरिंग में जाना पड़ता है। ऐसे में आप अभी से ही अपना एक रूटीन सेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बस आप अपनी दिनचर्या में ये 5 चीजें शामिल करेंगे तो इस फेस्टिव सीजन आपका चेहरा चांद सा चमकेगा। आइए आपको बताते हैं, ये स्किन केयर टिप्स....

Deepali Virk | Published : Oct 10, 2021 9:26 AM IST

15
Skin care: त्योहारी सीजन में इस तरह चमकाएं अपनी त्वचा, बस इन 5 स्टेप्स को करें फॉलो

दिनभर की भागदौड़ और हैवी मेकअप के बाद जरूरी है कि, आप रात को थोड़ा समय निकालकर अपनी स्किन पर ध्यान दें। सोने से पहले सबसे पहले अपना मेकअप हटाना ना भूलें। इसके बाद एक क्लींजर से अपना फेस वॉश करें और एक अच्छी नाइट क्रीम लगाकर अपनी स्किन को रिपेयरिंग होने दें।
 

25

अक्टूबर में भले ही थोड़ी सी ठंड आपको महसूस होने लगी होगी। दिन में धूप भी कम लगती होगी, लेकिन आप इस समय सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल ना भूलें, क्योंकि गर्मी हो या सर्दी सनस्क्रीन आपके चेहरे को एक प्रोटेक्शन देती है और UV किरणों से बचाती है।

35

त्योहारी सीजन में थोड़ी एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है, क्योंकि आपको थोड़ा ज्यादा खूबसूरत जो दिखना है। ऐसे में आप हफ्ते में एक या दो दिन शीट मास्क या क्ले मास्क का उपयोग कर सकते हैं। यह आपको एक्स्ट्रा ग्लो देगा, साथ ही आपकी डैमेज स्किन को भी रिपेयर करेगा।
 

45

त्योहारी सीजन में भले ही घर में बहुत काम है, लेकिन स्किन केयर भी बहुत जरूरी है। ऐसे में आप हफ्ते में 1 या 2 दें अपनी स्किन को स्क्रब जरूर करें। इसके लिए आप मार्केट से कोई अच्छा एक्सफोलिएटर ले आए या फिर बेसन, दही, शहद और चुटकी भर हल्दी से घर में ही एक स्क्रब बनाकर मसाज करें

55

त्योहारों के समय अक्सर लोग घर से बाहर शॉपिंग करने में बिजी होते हैं या दिनभर घर की साफ सफाई करते हैं। ऐसे में थकान होना लाजमी है। इससे बचने और अपने आप को फ्रेश रखने के लिए चाहे घर पर हो या बाहर खूब सारा पानी पीए और कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें।

ये भी पढ़ें- चॉकलेट खाना भी हो सकता है दिमाग के लिए फायदेमंद, ये 5 फूड खाकर आपका माइंड होगा कंप्‍यूटर से तेज

आपको तो नहीं पतला दिखने का पागलपन, क्योंकि ये एक बीमारी है, इसकी वजह से 21 साल की लड़की मरना चाहती है

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos