फैटी फिश
महिलाओं को सैल्मन, सार्डिन और मैकेरल मछली अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इन मछलियों में ओमेगा- 3 फैटी एसिड होता है। इसमें इकोसापेंटेनोइक एसिड (EPA) और डोकोसाहेक्सैनोइक एसिड (DHA) ज्यादा मात्रा में होता है। फैटी फिश दिल की बीमारियों, स्ट्रोक, हाइपरटेंशन, डिप्रेशन, ज्वॉइंट पेन और इंफ्लेमेशन से जुड़ी कई बीमारियों को दूर करती है। इसके अलावा ये अल्जाइमर से भी बचाती है। हफ्ते 2-3 बार फैटी फिश जरूर खाएं।