बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए वर्कआउट करना बेहद जरूरी है। तनुश्री ने इंटरव्यू में अपना वर्कआउट सीक्रेट शेयर किया। उन्होंने बताया कि अब मेरे दिन की शुरुआत गर्म पानी और नींबू के साथ होती है। मैं हर दिन दो से ढाई घंटे खूब पैदल चलती थी। पहाड़ी इलाके में रहना मेरे लिए प्लस पॉइंट था।
इसलिए लंबी पैदल यात्रा काफी हो जाती थी। पिछले साल से वेट ट्रेनिंग शुरू की। हालांकि मैं पहले से योगा भी कर रही थी, लेकिन वेट ट्रेनिंग के बाद वजन बहुत जल्दी कम हो गया और मेरी बॉडी को सही डेफिनेशन मिली। मैंने वेटलॉस के बाद अब भी इसे जारी रखा है।