तूलिका ने वेटलॉस के लिए जिम वर्कआउट भी उसी के हिसाब प्लान किया। क्रॉसफिट, कार्डियो और कुछ फ्लोर एक्सरसाइज करती थी। इससे बहुत तेजी से वजन घटता है।
1. शुरूआत में उन्होंने वजन उठाने वाली कोई एक्सरसाइज नहीं की लेकिन जब 10 किलो वजन और कम 2. हुआ तो वेट लिफ्टिंग को स्टेमिना बढ़ाने के लिए शामिल किया।
3. तूलिका सप्ताह में 6 दिन जिम में अलग-अलग तरह के एक्सरसाइज फॉलो करती थीं।
4. दो दिन, पैरों के लिए एक्सरसाइज। जैसे लेग एक्सटेंसन
5. दो दिन, वेट एक्सरसाइज, जो हाथ, पैर, कंधों के लिए होता।
6. एक दिन, किक, मुक्केबाजी और कुछ एडवांस एक्सरसाइज।
7. एक दिन, बेली फैट एरिया को फिट रखने के लिए वर्कआउट करती थीं।