Cupping therapy: शरीर से खून निकालकर खुद को खूबसूरत बनाने सेलेब्रिटी लेते है दर्दनाक थेरेपी, जानिए इसके फायदे

हेल्थ डेस्क : अपने आप को खूबसूरत बनाने के लिए और अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। खासकर सिलेब्रिटीज अपनी स्किन को जवां रखने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स और थैरेपीज लेते हैं। उन्हीं में से एक है कपिंग थेरेपी (Cupping therapy)। जिसमें कपों के जरिए आपके शरीर से खून निकाला जाता है और इससे आपका ब्लड को प्यूरीफाई होता है। लेकिन अक्सर इसे देखकर लोग डर जाते हैं, क्योंकि इससे शरीर पर बड़े-बड़े लाल रंग के चित्ते पड़ जाते हैं। ऐसे में लोगों के मन में कई सारे सवाल होते हैं कि क्या होती है यह कपिंग थेरेपी? इसकी प्रोसेस क्या है और इसके फायदे क्या क्या है। तो चलिए आइए आज हम आपको बताते हैं कपिंग थेरेपी (Cupping therapy benefits) के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2021 10:43 AM IST

110
Cupping therapy: शरीर से खून निकालकर खुद को खूबसूरत बनाने सेलेब्रिटी लेते है दर्दनाक थेरेपी, जानिए इसके फायदे

कपिंग थेरेपी वैकल्पिक चिकित्सा का एक प्राचीन रूप है। जिसमें एक थेरेपिस्ट आपकी त्वचा पर कुछ मिनटों के लिए सक्शन बनाने के लिए विशेष कप लगाता है। लोग इसे कई तरह के उपचार के लिए लेते हैं, जिसमें दर्द, सूजन, रक्त प्रवाह, आराम और खूबसूरती निखारना शामिल होता है।

210

कपिंग थेरेपी में शीशे के कप के जरिये वैक्यूम पैदा किया जाता है। इससे कप बॉडी से चिपक जाती है। फिर तीन से पांच मिनट के बाद इसमें गंदा खून जमा हो जाता है। फिर जमे हुए गंदे खून को फिर निकाला जाता है जिससे स्किन ग्लो करती है। 

310

शरीर को आराम पहुंचाने के लिए कपिंग थेरेपी एक कारगर उपाय है। ये एक चाइनीज थेरेपी है, जो कई तरीकों से होती है। जिसमें फायर कपिंग, ड्राय कपिंग और वेट कपिंग भी शामिल हैं। 

410

इस थेरेपी में रुई के गोले में शराब डालकर उसमें आग लगाई जाती है। इसके बाद कप के अंदर इस आग का धुंआ डालकर कप को पीठ और कंधे में लगाया जाता है। इस थेरेपी से स्किन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिलता है।

510

वेट कपिंग थेरेपी में इन कपों को तेलों में डुबाकर स्किन के कुछ एक्यूप्रेशर प्वाइंट्स पर रखा जाता है। एक कप को लगभग 3 मिनट के लिए शरीर पर चिपकाने के लिए हल्का सक्शन किया जाता है। 

610

इस कपिंग थेरेपी में खाली कप को स्किन पर ऐसी तकनीक से रखा जाता है कि कप के अंदर वेक्यूम पैदा हो जाता है। इससे शरीर का गंदा खून कप के अंदर इकट्‌ठा हो जाता है।

710

कपिंग थेरेपी से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है। शरीर के जिस अंग पर कपिंग की जाती है उन जगह की मसल्स में काफी राहत भी मिलती है। इतना ही नहीं इससे शरीर का डिटोक्सीफिकेशन भी होता है।

810

कपिंग थेरेपी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इससे एक्ने और पिंपल की समस्या भी दूर की जाती है। अभी तक कई सेलब्स ने भी कपिंग थेरेपी ली है। इसमें दिशा पाटनी से लेकर क्रिकेटर मोहम्मद शमी और कई हॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हैं।

910

कपिंग थेरेपी से स्ट्रेस लेवल भी कम होता है। इस ट्रीटमेंट के दौरान पूरे शरीर में कपिंग और मसाज मसल्स के साथ आपके दिमाग को भी राहत भी पहुंचाती है।

1010

कपिंग थेरेपी काफी सुरक्षित है। लेकिन याद रखें कि आप जिनसे ये थेरेपी ले रहे हैं वो प्रोफेशनल होना चाहिए। इस थेरेपी के दौरान आपको हल्की बेचैनी, बर्न्सस, कुछ समय के लिए शरीर पर लाल रंग के चित्ते और कई केसों में स्किन इंफेक्शन हो सकता है। 

ये भी पढ़ें- Health Tips: प्रेग्नेंसी में आपको भी होती है मूली खाने की क्रेविंग, तो सबसे पहले जाने उसके फायदे और नुकसान

Home Remedies: सर्दियों में सोरायसिस होने का खतरा होता है सबसे ज्यादा, इससे बचने के जाने घरेलू उपाय
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos