Oscars 2021 Moment: न किसी को लंबे भाषण की इजाजत थी, न कोई म्यूजिकल परफॉर्मेंस रही, पर 1 बात रही खास

मुंबई. ऑस्कर अवॉर्ड 2021(Oscars Awards 2021) का आयोजन किया गया। इस बार यह अवॉर्ड देरी से शुरू हुआ जिसकी वजह है कोरोमा महामारी। इस साल यह सेरेमनी काफी अलग रही क्योंकि इस बार ना कोई होस्ट था और ना ही ऑडियंस। शो डोल्बी थिएटर से ब्रॉडकास्ट हुआ। इस अवॉर्ड सेरेमनी में च्लोए झाओ को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। इनके अलावा फ्रांसेस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्ट्रेस और एंथोनी हॉपकिंस को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, 3 घंटे की इस अवॉर्ड सेरेमनी में कई बेस्ट, वर्स्ट और अजीबोगरीब पल रहे जो शायद आपकी नजरों से चूक गए। आइए, आपको है इन्हीं के बारे में...
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2021 6:53 AM IST / Updated: Apr 26 2021, 12:35 PM IST

19
Oscars 2021 Moment: न किसी को लंबे भाषण की इजाजत थी, न कोई म्यूजिकल परफॉर्मेंस रही, पर 1 बात रही खास

वैसे, कोरोना महामारी के चलते इस बार ऑस्कर सेरेमनी बहुत छोटे रूप में रखी गई है। इसे 225 देशों में टेलीकास्ट किया जा रहा है। सेरेमनी नो मास्क पॉलिसी के साथ हुई । बताया जा रहा है कि इसमें 170 लोग शामिल किए गए हैं, जिन्हें मास्क पहनना जरूरी नहीं है। हालांकि, जब कैमरे के सामने हों, कैमरे चालू हों, तभी एक्टर्स और सेलेब्स मास्क हटा सकेंगे। इसके बाद उन्हें फेस मास्क पहनना होगा। 

29

यह तीसरा साल है जब ऑस्कर के पास कोई औपचारिक होस्ट नहीं था, लेकिन शो की ओपनिंग रेजिना किंग ने की। वे काफी हैवी पेरीविंकल गाउन, हाथ में ऑस्कर ट्रॉफी लेकर सेरेमनी की ओपनिंग करती नजर आई। हालांकि, वे अपनी लंबी-चौड़ी गाउन में उलझ गई थी। फिर भी उन्होंने जैसे-तैसे अपने आप को संभाला। इसके अलावा उन्होंने उन लोगों पर भी रोशनी डाली जिन्होंने पिछले साल ही दुनिया को अलविदा कहा था।

39

समारोह में हर बार लंबे-चौड़े भाषण हुआ करते थे। इस दौरान  कई लोग उठकर बाहर घूमने चले जाते, लोगों से मिलते थे। वहीं, कई तो यह तक कहते थे कि इतने लंबे भाषण से शो का टाइम ही खत्म हो जाएगा। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड लेने वाली फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने कुछ ही शब्दों में अपनी बात कह दी।

49

ऑस्कर मिलने के बाद कई सेलेब्स लंबा-चौड़ा भाषण तो देते है लेकिन अभी तक किसी ने भी अपने पेरेंट्स को सेक्स करने और उन्हें जन्म देने के लिए थैंक्स नहीं कहा। लेकिन जेनियल कलुइया ने ऐसा किया। उनके इस कदम को बेस्ट कहा जा सकता है। जैसे ही उन्होंने यह बात कही कैमरा उनकी नेत्रहीन मां की तरफ घुमाया जो लंदन में बैठकर इस शो को देख रही थी। बेटे की बात सुनकर मां शॉक्ड रह गई और कहा ये क्या बोल रहा है।

59

हर बर ऑस्कर में जबरदस्त तरीके से सिंगर्स द्वारा बेहतरीन परफॉर्मेंस में दी जाती है लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। शो के प्रोड्यूसर्स ने इस बार म्यूजिकल परफॉर्मेंस को मैन शो से कट करने का फैसला किया। इसके लिए प्री-शो रखा गया। 

69

इस बार के ऑस्कर में कई रिकॉर्ड टूटे और बने। यु जंग यूं ऑस्कर जीतने वाले पहले कोरियाई एक्टर बने। च्लोए झाओ को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला और इसके साथ ही वह बेस्ट डायरेक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वालीं दूसरी महिला बनी। मिया नील और जामिका विल्सन मेकअप और हेयरस्टाइल के ऑस्कर जीतने वाली पहली अश्वेत महिला बनी। ग्लेन क्लोज की किस्मत ने फिर साथ नहीं दिया। ये आठवीं बार है जब उन्हें अवॉर्ड नहीं मिला, जबकि बिना जीत के सबसे अधिक बार नॉमिनेट होने वाले पीटर ओटोल ने रिकॉर्ड बनाया।

79

इस साल समोराह के कोई भी ऑडियो या वीडियो प्ले नहीं किया गया। इतना ही नहीं न कोई फिल्म की क्लिप दिखाई गई और न ही नॉमिनेशन्स के बारे में बताया गया। प्रोड्यूसर्स ने इस दौरान जीतने वाले स्टार्स से अपनी बात बहुत ही कम शब्दों में कहना का ऑप्शन दिया था। पहले जीतने वाले इतना लंबा-चौड़ा भाषण देते थे कि सुनने और देखने वाले बोर हो जाते थे। 

89

यूनियन स्टेशन हॉलीवुड की सबसे बड़ी रात के लिए एक बेहतरीन जगह बनी। न केवल यहां उपस्थित लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के लिए पर्याप्त जगह मिली बल्कि इसने शो को ओल्ड हॉलीवुड फ्लेयर भी दिया।
 

99

हर बार की तरह इस शो का समापन काफी फीका रहा। प्रोड्यूसर्स के पास शो के समापन अवसर पर कोई बेहतरीन पिक्चर दिखाने के लिए नहीं थी। इन सबके बजाए उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड सबसे लास्ट में दिया। इस दौरान कई लोगों ने अनुमान लगाया था कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिवंगत एक्टर चैडविक बॉसमैन को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड एंथोनी हॉपकिंस को फिल्म द फादर के लिए दिया गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos