89 साल की बूढ़ी एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस की देखते रह गए लोग, देखें ऑस्कर अवॉर्ड में किसने कैसे बिखेरे जलवे

Published : Apr 26, 2021, 08:33 AM ISTUpdated : Apr 26, 2021, 09:54 AM IST

हॉलीवुड डेस्क : 93वें एकेडमी अवॉर्ड यानी ऑस्कर (Oscars 2021) का आयोजन 26 अप्रैल को किया गया। ऑस्कर अवॉर्ड में  विनर्स के जीतने की एक्साइटमेंट से ज्यादा नजरें सेलिब्रिटीज की ड्रेसेस पर होती हैं। किसी की ब्यूटीफुल ड्रेस से निगाहें नहीं हटतीं, तो कोई अजीबों-गरीब ड्रेस के लिए ट्रोल होता है। रेड कार्पेट पर वैसे तो कई खूबसूरत सुंदरियों ने अपना जलवा बिखेरा। लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं, ऑस्कर 2021 में 15 सेलिब्रिटीज की खूबसूरत ड्रेस, कि किसने कौन सी ड्रेस पहनी हैं।

PREV
115
89 साल की बूढ़ी एक्ट्रेस ने पहनी ऐसी ड्रेस की देखते रह गए लोग, देखें ऑस्कर अवॉर्ड में किसने कैसे बिखेरे जलवे

मार्गोट रॉबी
ऑस्ट्रेलियन एक्टर और प्रोड्यूसर मार्गोट रॉबी ने मरमेड स्टाइल की ड्रेस पहनी। फाइन प्रिंट, मैटेलिक लैस और चैनेल के बढ़िया गहनों के साथ उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया।

215

Zendaya
हीरो के हार और पीले रंग की वैलेंटिनो गाउन में जेनडाया का लुक गजब का लगा। ड्रेस में पेट के पास से एक बड़ा सा कट भी दिया गया है।

315

अमांडा सेफ्रीड
अमेरिकन एक्ट्रेस अमांडा सेफ्रीड ने एक लाल रंग का अरमानी का गाउन पहना। फ्रंट स्लीट और फ्लोर लेंथ ड्रेस में वह किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।

415

वायोला डेविस
वायोला डेविस की ये ड्रेस देखकर आप शॉक्ड हो सकते हैं। ऊपर से इस ड्रेस में बहुत सारे कट्स दिए गए हैं। वहीं, इस सफेद रंग की ड्रेस में नीचे रेशम स्कर्ट दी गई है। उन्होंने लंबे से कुंडल और हाथों में हीरे के 2 कंगन पहन कर अपने लुक को पूरा किया है।
 

515

रीज विदरस्पून
रीज विदरस्पून ने एक लाल ओम्ब्रे क्रिश्चियन डायर गाउन पहना हैं। जिसे उन्होंने एक बेल्ट और लटकन झुमके के साथ एसेसराइज किया है।

615

ओलिविया कोलमैन
ओलिविया कोलमैन ने एक लाल मिडी-लेंथ गाउन और लटकन झुमके पहने हुए हैं।

715

लौरा डर्न
अमेरिकन एक्ट्रेस लौरा डर्न ने ब्लैक और व्हाइट कलर की बहुत ही खूबसूरत ड्रेस पहन रखी हैं। ड्रेस को ऊपर से ब्लैक हाई नेक में बनाया गया है। वहीं, नीचे स्कर्ट में सफेद रंग के पंख लगाए हुए हैं।

815

त्रिश समरविल
त्रिश ने एक काले और भूरे रंग का गाउन में एक चैक्स वाले पैटर्न के साथ पहन रखा हैं। उनकी बालों को देख आपको लग रहा होगा कि उन्होंने अपनी मांग भर रखी है। इस ड्रेस को उन्होंने गोल्डन रंग के लटकन इयर रिंग के साथ कंप्लीट किया।

915

रीता मोरेनो
89 साल की एक्ट्रेस रीता मोरेनो ने बरगंडी रंग की एक मरमेड स्टाइल ड्रेस पहनी और ऊपर से उसे वेल्लोर जैकेट से साथ पेयर इन किया।

1015

एंड्रा डे
एंड्रा डे ने सोने की तरह चमकती हुए गोल्डन रंग की एक गाउन पहनी। साथ ही उसे गोल्डन रंग के फुटवेयर और सिल्वर रंग की ज्वैलरी के साथ एसेसराइज किया।

1115

Celeste
ब्रिटिश सिंगर ने लाल फ्रिंज डिटेलिंग के साथ एक काले रंग की गुच्ची गाउन पहनी। हालांकि उनकी ड्रेस से ज्यादा उनके हाथों में पकड़े क्लच पर सबकी नजर गई। जिसका आकार बिलकुल दिल और धमनियों की तरह हैं।

1215

एमराल्ड फेनेल
एक्ट्रेस ने हरे और गुलाबी रंग की बहुत ही खूबसूरत फ्लोरल गाउन पहनी। ये एक रफ़ल्ड पैटर्न की गुच्ची ब्रांड की गाउन हैं।

1315

टिआरा थॉमस
सिंगर टिआरा थॉमस ने एक कस्टम Jovana लुई 3-पीस सूट पहना। जिसमें पंख लगाए गए हैं। उन्होंने इसे एक हीरे के लंबे सं नेक पीस के साथ एसेसराइज किया।

1415

डायने वारेन
डायने वारेन ने सीक्विन टर्टलनेक टॉप के साथ एक सफेद वैलेंटिनो सूट पहना हुआ हैं।

1515

एरियाना डेबोस
अमेरिकन एक्ट्रेस एरियाना डेबोस ने एक ऑरेंज एटेलियर वर्साचे गाउन पहना हुआ हैं। साथ ही स्टुअर्ट वीट्ज़मैन पंप और हैरी विंस्टन के डिजाइन किए गहने पहने हैं।

Recommended Stories