इस एक्ट्रेस की ड्रेस देख हर कोई रह गया हैरान, कर बैठी 1 गलती लेकिन फिर भी बची शर्मिंदा होने से

मुंबई. 93वां अकादमी अवॉर्ड्स ऑस्कर अवॉर्ड 2021 (Oscars Awards 2021) का डोल्बी थिएटर से ब्रॉडकास्ट हुआ। इस बार यह अवॉर्ड शो कोरोना महामारी के कारण देरी से आयोजित किया गया। इस साल शो बाकी शोज से काफी अलग रहा क्योंकि इस बार ना कोई होस्ट था और ना ही ऑडियंस। इस बार फ्रांसेस मैकडोरमैंड को बेस्ट एक्ट्रेस और एंथोनी हॉपकिंस को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। सेरेमनी नो मास्क पॉलिसी के साथ हुई। बताया जा रहा है कि इसमें 170 लोग शामिल किए गए हैं, जिन्हें मास्क पहनना जरूरी नहीं था। हालांकि, जब कैमरे के सामने हों, कैमरे चालू हों, तभी एक्टर्स और सेलेब्स मास्क हटा सकते थे। इसके बाद उन्हें फेस मास्क पहनना था। शो के रेड कारपेट पर हॉलीवुड एक्ट्रेसेस और सेलेब्स एक से बढ़कर एक आउटफिट में नजर आए। हालांकि, इनमें से कई ऐसे भी थी जिनकी ड्रेसेस ने देखने वालों को हैरानी में डाल दिया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2021 7:52 AM IST
110
इस एक्ट्रेस की ड्रेस देख हर कोई रह गया हैरान, कर बैठी 1 गलती लेकिन फिर भी बची शर्मिंदा होने से

अवॉर्ड शो के रेड कारपेट पर एंड्रा डे अजीबोगरीब लुक में नजर आई। वे गोल्डन कलर की बेहद बोल्ड ड्रेस में दिखाई दीं। हालांकि, इंटरनेशनल मीडिया में उनके इस लुक को पसंद नहीं किया जा रहा है। वे अपना हाई स्लिट फ्लॉन्ट करती नजर आई। ऐसे में जब वे पलटी तो हर किसी को लगा कि वे ऊप्स मूमेंट का शिकार होगी लेकिन वे बच गई। 

210

टिआरा थॉमस सफेद रंग की बोल्ड ड्रेस में नजर आई। डीपकट वी नेकलाइन और लॉन्ग स्लिव्स में उन्होंने रेड कारपेट पर वॉक किया।

310

हैले बैरी लेवेंडर कलर की ड्रेस पहन रेड कारपेट पर नजर आईं। वे स्ट्रैपलेस फ्लेयर ड्रेस और शॉर्ट हेयर में नजर आईं। 

410

अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर H.E.R नीले रंग की पारदर्शी ड्रेस में कॉस्ट्यूम में नजर आईं। उन्होंने लंबे बालों के साथ हुडी और गॉगल पहन रखे थे। 

510

अमांडा सेफ्रीड लाल रंग की गाउन नजर आई। वी नेकलाइन के इस ट्यूल गाउन में उन्होंने रेड कारपेट पर वॉक किया। 

610

एक्टर कोलमेन डोमिंगोडार्क भड़कीले  गुलाबी रंग के सूट में रेट कारपेट पर नजर आए।

710

लॉरेन ड्रेन ब्लैक एंड व्हाइट कलर की अजीबोगराब ड्रेस में नजर आईं। उनकी इस ड्रेस में व्हाइट फेदर लगे हुए थे।

810

शो के रेड कारपेट पर अमेरिकन एक्ट्रेस जेनडाया पीले रंग की सिजलिंग ड्रेस में नजर आई। उनकी स्ट्रैपलेस ड्रेस खास पसंद नहीं की गई। 

910

एरिका रिवीनोजा अजीबोगरीब टाइट ड्रेस में नजर आई। इस ड्रेस के टॉप पर उन्होंने फ्रील कवर पहन रखा था, जो बार-बार ऊपर-नीचे हो रहा था। 

1010

क्यूटलव जब रेड कारपेट पहुंचे तो कई लोग उन्हें देखकर शॉक्ड रह गए। उन्होंने खुद को ऊपर से लेकर नीचे तक काले कपड़ों में ढक रखा था। इतना ही नहीं वे मास्क और गॉगल भी लगाए थे। साथ ही गोल्डन कलर के जूते पहन रखे थे। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos