चीनी फिल्म 'द बैटल एट लेक चैंग्जिन', जिसे 'वाटर गेट ब्रिज' के नाम से भी जाना जाता है, लिस्ट में 8वें स्थान पर पर है। 14 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 626,571,697 डॉलर या भारतीय रुपयों में 5183 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया था।