Published : Dec 24, 2022, 11:23 AM ISTUpdated : Dec 24, 2022, 11:35 AM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क, Avatar The Way of Water box office collection Day 8 : अवतार : द वे ऑफ वॉटर भारत सहित पूरी दुनिया में कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। देश में 40 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने कथित तौर पर बीते दिन यानि शुक्रवार 23 दिसंबर तक 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 16 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म लगातार अपना कलेक्क्शन बढ़ाती जा रही है। शुरुआती बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक रोहित शेट्टी की सर्कस की रिलीज़ ने अवतार 2 के 8वां के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर नहीं डाला है। तस्वीरों के साथ देखें अवतार : द वे ऑफ वॉटर की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट...
अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी । जेम्स कैमरून की फिल्म ने 16 दिसंबर को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 40.50 करोड़ रुपये कमाए थे।
29
सातवें दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म 200 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही थी, शुरुआती 8 वां दिन के अनुमान बताते हैं कि फिल्म ने ये बेंचमार्क छू लिया है।
39
बता दें कि अवतार 2 ने 6 दिन, 21 दिसंबर को दो डिजिट (करोड़) में कमाई की। यह इस दिन 13.50 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही थी।
49
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अवतार: द वे ऑफ वॉटर ने 8वें दिन भारत में लगभग 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसकी भारत में कुल कमाई 206 .85 करोड़ हो गई है।
59
23 दिसंबर को रिलीज़ हुई रणवीर सिंह की सर्कस से अवतार 2 को कोई असर नहीं हुआ है। रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की इस फिल्म के मुकाबले 1900 करोड़ की अवतार 2 ने दर्शकों के बीच अपना सम्मोहन बरकरार रखा है।
69
एक दशक से भी लंबे इंतज़ार के बाद, अवतार सीक्सल की दूसरी मूवी 16 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी, फिल्म Sully family की लाइफ पर बेस्ड है जिसमें Jake, Neytiri और उनके बच्चे शामिल हैं।
79
स्टीवन लैंग की क्वारिच ( Quaritch ) और उसकी जनजाति उन पर अटैक करती है, इसका मुकाबला सुली की फैमली किस तरह करती है, इसके लिए आपको थिएटर की तरफ रुख करना पड़ेगा ।
89
फिल्म में सैम वर्थिंगटन, सिगोरनी वीवर, जो सलदाना और केट विंसलेट ( Sam Worthington, Sigourney Weaver, Zoe Saldaana, and Kate Winslet) सहित अन्य ने लीड कैरेक्टर प्ले किए हैं।