28 साल पहले लिखी गई थी 1800 Cr की AVATAR की कहानी, पहला पार्ट बनाने में इसलिए लगा इतना वक्त

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water) अपनी रिलीज के साथ ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। डायरेक्टर जैम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने महज दो दिन 87 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि रविवार तक फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी और वीकेंड पर कतरीब 130 करोड़ तक का कारोबार कर लेगी। अवतार 2 के हंगामे के बीच फिल्म से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट्स सामने आए हैं, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह सकता है। आपको बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट यानी अवतार की कहानी 28 साल पहले लिखी गई थी, लेकिन इसे बनाने और रिलीज करने में सालों लग गए, नीचे पढ़ें फिल्म से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स...

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2022 6:58 AM IST / Updated: Dec 18 2022, 01:24 PM IST
17
28 साल पहले लिखी गई थी 1800 Cr की AVATAR की कहानी, पहला पार्ट बनाने में इसलिए लगा इतना वक्त

मीडियो रिपोर्ट्स की मानें को जैम्स कैमरून ने फिल्म अवतार की कहानी 1994 में लिखी थी। कहा जाता है कि उन्होंने करीब 80 पेज पर पैंडोरा की दुनिया को लिखा था। आपको बता दें कि पहले पार्ट को 1800 करोड़ के बजट में बनाया गया था। 
 

27

जैम्स कैमरून ने फिल्म अवतार की कहानी तो कागज पर उतार ली थी लेकिन इसकी रील बनाने में उन्हें करीब 15 साल का वक्त लगा था। दरअसल, वह यह उनकी आइकॉनिक फिल्म है, जिसके लिए वह जल्दबाजी नहीं करना चाहते थे।

37

आपको बता दें कि जैम्स कैमरून की अवतार का पहला पार्ट 2009 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म की गिनती आज भी दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन पर हैं।

47

कैमरून ने कहानी लिखने के करीब 10 साल बाद यानी 2005 में फिल्म अवतार पर काम शुरू किया था। बता दें कि इस फिल्म को बनाने में उन्हें करीब चार साल लगे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए रिग्स के दो कैमरा सेट का इस्तेमाल किया था। आपको बता दें कि फिल्म का 80 फीसदी हिस्सा एक रिग्स पर शूट किया गया था।

57

फिल्म अवतार में नीले रंग के लोगों की नई दुनिया पैंडोरा की दिखाया गया है। शायद कम ही लोग जानते हैं इस दुनिया के लोगों के लिए कि डॉ. पॉल फ्रॉमर नाम के एक राइटर ने नावी भाषा लिखी थी। उन्होंने भाषा के करीब 1000 शब्द बनाए और फिल्म की स्टारकास्ट को दिए थे। 

67

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की स्टारकास्ट के लिए कॉस्ट्यूम्स असली में बनाए गए थे। फिल्म में सबकुछ रियल दिखाने के लिए कॉस्ट्यूम पर भारी भरकम खर्च किया गया। बता दें कि 1800 करोड़ की फिल्म अवतार जो 2009 में रिलीज हुई थी, उसने  24 हजार 368 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।

77

आपका जानकार हैरानी होगी कि इस फिल्म को बनाने का आइडिया कैमरून को अपनी मां द्वारा देखे गए एक सपने की वजह आया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां ने एक बार सपने में 9 फीट लंबी नीले रंग की महिला को देखा था और उस सपने के बारे में उन्होंने मुझे बताया था। इसके बाद से ही इस फिल्म की प्लानिंग शुरू की थी। 

 

ये भी पढ़ें
10 साल में जॉन अब्राहम ने की 18 फिल्में, जानें BOX OFFICE पर कितनी पिटीं और कितनी रहीं HIT

FLOP अक्षय-सलमान से भी कम है 1900 Cr की Avatar 2 की स्टारकास्ट की फीस, इन्हें मिली सबसे ज्यादा रकम

RRR-KGF 2 ने 2022 में BOX OFFICE पर खूब किया गदर, साउथ की इन 8 फिल्मों ने की तगड़ी कमाई

KGF 2 ने 2022 में एडवांस बुकिंग मामले में बॉलीवुड की 7 फिल्मों को पछाड़ा, जानें लिस्ट में कौन-कौन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos