दूसरी ओर भारत की अब तक आई सबसे महंगी इंडियन फिल्म की बात करें तो यह एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी राम चरण, जूनीयर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर साउथ इंडियन फिल्म 'RRR' है। बताया जाता है कि इस फिल्म का निर्माण 500 से 550 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। 'द ग्रे मैन' के बजट की तुलना में यह लगभग एक तिहाई है। यानी 'द ग्रे मैन' के बजट में 'RRR' जैसी की 3 फ़िल्में बनाई जा सकती हैं।