34 साल की एक्ट्रेस सर्जरी के बाद बन गई पुरुष, शर्टलेस होकर दिखाए अपने 6 पैक एब्स, PHOTO

मुंबई. बॉलीवुड की तरह ही हॉलीवुड स्टार्स किसी न किसी से वजह से सुर्खियों में आ ही जाते हैं। हॉलीवुड फिल्म जूनो, इंसेप्शन और द अम्ब्रेला अकादमी में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ऐलन पेज (Ellen Page) इन दिनों खूब सुर्खियों बटोर रही है। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने अपना जेंडर चेंज कर लिया है। वह सर्जरी के बाद पुरुष बन चुकी हैं। सर्जरी के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर इलियट पेज (Elliot Page) कर लिया है। उन्होंने दिसंबर में ही अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि वो एक ट्रांसजेंडर हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2021 5:34 AM IST
17
34 साल की एक्ट्रेस सर्जरी के बाद बन गई पुरुष, शर्टलेस होकर दिखाए अपने 6 पैक एब्स, PHOTO

बता दें कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम का नाम भी बदल लिया था। अब वह इलियट के नाम से जानी जाती हैं। उनके इंस्टाग्राम पेज का नाम भी इलियट पेज से हो चुका है।

27

सर्जरी के 6 महीने बाद अब जाकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शर्टलेस फोटो शेयर की हैं, जिसमें उनका 6 पैक एब्स साफ नजर आ रहे है।

37

सोशल मीडिया पर इलियट की ये शर्टलेस फोटो खूब वायरल हो रही है और लोग उनके एब्स देखकर तारीफ कर रहे हैं। 

47

मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में इलियट ने बताया था कि उनका बचपन सामान्य था, लेकिन टीनेज में उन्हें अपने शरीर में बदलाव दिखने लगे, जिससे वो बहुत ज्यादा असहज रहने लगी। उस दौर में इलियट टॉमब्वॉय की तरह रहती थी, लेकिन जैसे-जैसे उनका करियर बढ़ा वे अपनी पर्सनल लाइफ में उतने ही ज्यादा परेशान रहने लगी।

57

इलियट ने बताया था कि वे फिल्म प्रमोशन के दौरान भी महिलाओं वाली अपनी ड्रेस में खींचे फोटो को देख काफी अजीब महससू करती थी। इसी के चलते उन्हें पैनिक अटैक भी आने लगे थे और पार्टी के दौरान उन्हें काफी घबराहट भी होती थी। 

67

बता दें कि पेज ने 2014 में कबूला था कि वे एक लेस्बियन हैं। इस के करीब 4 साल बाद उन्होंने कनाडा की डांसर एम्मा पोर्टर के साथ 2018 में शादी की थी। हालांकि, अब दोनों ही तलाक के लिए फाइल कर चुके हैं।

77

पेज ने 2007 में आई जेसन रीटमैन की फिल्म जूनो में एक प्रेग्नेंट टीनएज का रोल प्ले किया था, जिसके लिए उनका नाम ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos