61 साल की सिंगर ने 25 के ब्वॉयफ्रेंड को किया kiss, फोटो हुई वायरल

Published : Feb 22, 2020, 09:10 AM IST

मुंबई. अमेरिकन पॉप सिंगर मैडोना के 50वें सिंगल सॉन्ग के नंबर वन हो जाने की खुशी में एक ग्रांड पार्टी ऑर्गनाइज की और अब इस पार्टी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को मेडोना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और इसके साथ कैप्शन में लंदन को शुक्रिया अदा किया है।

PREV
16
61 साल की सिंगर ने 25 के ब्वॉयफ्रेंड को किया kiss, फोटो हुई वायरल
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में मेडोना अपने 25 साल के ब्वॉयफ्रेंड को kiss करती नजर आ रही हैं। इसके चलते सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खरी-खोटी भी सुना रहे हैं
26
मेडोना ने पार्टी में सेलिब्रेशन केक काटा और साथ ही मेहमानों के साथ जमकर मस्ती भी की।
36
बता दें, मैडोना 25 वर्षीय Ahlamalik Williams पिछले काफी वक्त से डेट कर रही हैं। इसके चलते वह लगातार सुर्खियों में भी बनी रहती हैं।
46
फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही सिंगर ने कैप्शन लिखा, 'लंदन तुम कमाल के हो. मेरे प्यारों, तुम्हारे सपोर्ट के बिना ये काम कभी नहीं हो पाता।'
56
16 अगस्त 1958 को जन्मी मैडोना 'रे ऑफ लाइट', 'मैडम एक्स', 'ट्रू ब्लू', 'म्यूजिक' और 'इरोटिका' जैसे एल्बम्स के लिए काफी मशहूर हैं।
66
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories