Jennifer Lawrence : Kareena kapoor जेनिफर लॉरेंस की हैं दीवानी, बेपी बंप वाली तस्वीर शेयर कर कही ये बात

मुंबई. हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस (Jennifer Lawrence) मां बनने वाली हैं। सोमवार को न्यूयॉर्क में अपनी फिल्म 'डोंट लुक अप' (Don't Look Up)में एक्ट्रेस अपने बेबी बंप के साथ नजर आईं। रेड कार्पेट पर जैसे ही वो उतरी वैसे ही कैमरे का फ्लैश उनके ऊपर चमकने लगा। वो गाऊन में बेबी बंप प्लांट करती हुई बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी। 31 साल की अदाकारा के पूरे दुनिया में दीवाने हैं। इसी में एक नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena kapoor) का भी है। करीना ने भी इनकी एक तस्वीर शेयर की। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2021 10:09 AM IST
16
Jennifer Lawrence : Kareena kapoor जेनिफर लॉरेंस की हैं दीवानी, बेपी बंप वाली तस्वीर शेयर कर कही ये बात

करीना कपूर ने जेनिफर लॉरेंस की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बेहद ही खबूसरत बताया। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें साझा की। एक तस्वीर में जेनिफर लॉरेंस अकेली नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वो एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ( (Leonardo Dicaprio) के साथ दिखाई दे रही हैं।

26

करीना ने पहली तस्वीर में obsessed लिखा। वहीं दूसरी तस्वीर में  'सिंपल गॉर्जियस' लिखकर प्यार जताया। बॉलीवुड एक्ट्रेस जब प्रेग्नेंट थी, तब उन्होंने भी लगातार काम किया। बेबी बंप के साथ आए दिन अपनी तस्वीर शेयर करती थीं। 
 

36

जेनिफर ने प्रीमियर में गोल्डन गाउन पहना था। वह लियोनार्डो, मेरिल स्ट्रीप, जोनाह हिल और किड क्यूडी के साथ खड़ी हुई नजर आ रही थीं।

46

गौरतलब है कि ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस जेनिफर को इससे पहले पिछले महीने लॉस एंजिल्स में रॉस हाउस में एक अंतरंग स्क्रीनिंग में बेबी बंप के साथ देखा गया था। वो बेहद ही खूबसूरत दिख रही थीं।

56

जेनिफर और कुक के रिलेशनशिप की अफवाह साल 2018 में सामने आई थी। इसके बाद फरवरी 2019 में इस जोड़ने ने सगाई करी और 19 अक्तूबर 2019 को शादी के बंधन में बंधे।

66
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos