क्या 7 साल में ही पति से टूट जाएगा इस एक्ट्रेस का रिश्ता? कर चुकी है तीन शादियां

मुबई. हॉलीवुड सेलिब्रिटी किम कार्दशियन की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। वो इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। किम को लेकर मीडिया में खबर आ रही है कि किम अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक ले सकती हैं। दोनों के बीच काफी दिनों से कुछ ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों इस समय अलग भी रह रहे हैं। अपने 4 बच्चों के साथ यहां रह रही हैं किम...
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 6, 2021 6:28 AM IST
15
क्या 7 साल में ही पति से टूट जाएगा इस एक्ट्रेस का रिश्ता? कर चुकी है तीन शादियां

रिपोर्ट्स बताया जा रहा है कि रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन इस समय अपने 4 बच्चों के साथ लॉस ऐंजिलिस में रह रही हैं, जबकि उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट इस समय वीयोमिंह में अपने फार्म हाउस में वक्त गुजार रहे हैं। 

25

खबर है कि इन दोनों की 7 साल की शादी खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी है। दोनों की शादी मई 2014 में हुई था और बताया जा रहा है कि कान्ये वेस्ट डिवॉर्स फाइल करने की तैयारी में जुटे हुए हैं। 

35

वहीं, सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि किम ने खुद ही कान्ये से अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि, अभी तक ये नहीं बताया है कि वो कब डिवॉर्स फाइल करेंगे। 

45

पिछले कुछ महीने से किम और कान्ये दोनों अलग रह रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर भी कई महीनों से किम और कान्ये की साथ में तस्वीरें नहीं दिखाई दी हैं। वैसे अक्सर किम अपने पति कान्ये के साथ तस्वीरें शेयर किया करती थीं। 

55

बता दें, कान्ये वेस्ट से शादी से पहले किम ने दो शादियां डैमन थॉमस (2000-04) और क्रिस हम्फ्रीस (2011-13) से हुई थी। इसके बाद कान्ये वेस्ट ने उन्होंने 2014 में शादी की थी। हालांकि, अब दोनों को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इनका रिश्ता जल्द ही टूट सकता है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos