बता दें, कान्ये वेस्ट से शादी से पहले किम ने दो शादियां डैमन थॉमस (2000-04) और क्रिस हम्फ्रीस (2011-13) से हुई थी। इसके बाद कान्ये वेस्ट ने उन्होंने 2014 में शादी की थी। हालांकि, अब दोनों को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इनका रिश्ता जल्द ही टूट सकता है।