मुंबई. हॉलीवुड मॉडल किम कर्दाशियां का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो एक ऐसे आउटफिट में नजर आ रही हैं, जो कि काफी टाइट है। इसकी वजह से वो काफी परेशान दिखाई दे रही हैं। दरअसल, हाल ही में वो किसी फैशन शो में गई थीं। जहां उन्होंने टाइट बॉडीशूट कैरी किया था।
इस साल हुए पेरिस फैशन वीक में किम लेटेक्स से बना बॉडीसूट पहने पहुंची थीं। अब उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया है कि उन्हें इस आउटफिट को पहनने में कितनी तकलीफ हुई थी और कैसे उनके और उनकी टीम के लोगों का पसीना इस सूट की वजह से छूट गया था।
25
वीडियो में किम को अपने क्रू के साथ देखा जा सकता है। सभी मिलकर बॉडीसूट को ऊपर खींचने में लगे हुए हैं। उनका हाल थोड़ा फनी है, लेकिन उन्हें देखकर दुख भी होगा। किम कहती हैं कि ये उनकी स्किन से चिपक गया है। उन्हें लगता है उनके कंधे की मसल में खिंचाव आ गया है। वीडियो को देखकर लगता है कि सभी को बहुत परेशानी हो रही है।
35
किम की बहन कोर्टनी उन्हें परेशान होते देखा तो कहा कि अगर उन्हें वॉशरूम जाना हुआ तो उन्हें उसे रोकना पड़ेगा। इसपर किम को समझ आया कि वे सही में वॉशरूम नहीं जा पाएंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें रात 2 बजे तक खुद को रोकना पड़ेगा। इसके बाद किम ने मजाक में कहा कि वे कभी कॉन्डम नहीं पहनेंगी।
45
इसके साथ ही फनी बात ये रही है कि किम ने अपनी ड्रेस को देखकर कॉन्डम जोक मारा था और जब उन्होंने अपनी फोटोज शेयर की तब लोगों ने भी खूब कॉन्डम जोक्स मारे। किम और उनकी बहन कोर्टनी दोनों ने ही अलग-अलग रंग के लेटेक्स बॉडीसूट पहने थे।
55
बता दें, इससे पहले किम ने मेट गाला 2019 के लिए भी एकदम अलग और टाइट ड्रेस को पहनी थी। उस ड्रेस में भी उन्हें काफी परेशानी हुई थी। किम ने बताया था कि उस ड्रेस को पहनने के बाद वे पूरी वॉशरूम नहीं जा पाई थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।