एक्ट्रेस ने इस शख्स को किया सरेआम Kiss, कभी ब्रा में राइफल लगा सबको चौंका चुकी है

लेडी गागा इन दिनों साउंड इंजीनियर डैन हॉर्टन को डेट कर रही हैं। फोटो में लेडी गागा ब्लैक ड्रेस में कुर्सी पर बैठे हॉर्टन के साथ लिपलॉक करती नजर आ रही हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 1, 2019 11:10 AM IST / Updated: Aug 01 2019, 04:52 PM IST
15
एक्ट्रेस ने इस शख्स को किया सरेआम Kiss, कभी ब्रा में राइफल लगा सबको चौंका चुकी है
लॉस एंजिलस। हॉलीवुड की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। फिलहाल वो एक शख्स को सरेआम किस करने की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में लेडी गागा को साउंड इंजीनियर डैन हॉर्टन को किस करते देखा गया। दोनों डेट पर थे। दोनों को कई बार किस करते हुए देखा गया। वायरल हो रही फोटो में लेडी गागा ब्लैक ड्रेस में कुर्सी पर बैठे हॉर्टन के साथ लिपलॉक करती नजर आ रही हैं।
25
बता दें पिछले कई दिनों से लेडी गागा और ब्रैडली कूपर के अफेयर की खबरें सामने आ रही थीं। दोनों के बीच ऑस्कर अवॉर्ड में स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान रोमांटिक केमेस्ट्री भी देखने को मिली थी। लेकिन फोटो को देखने के बाद तो ऐसा लगता है कि ब्रैडली कूपर और लेडी गागा के बीच कोई अफेयर नहीं है।
35
अफेयर की वजह से सुर्खियों में रहती हैं लेडी गागा... लेडी गागा अपने अफेयर्स के चलते काफी सुर्खियों में रहती हैं। 2005 से 2008 तक लेडी गागा ने ल्यूक कार्ल को डेट किया था। लेकिन बाद में ये रिश्ता खत्म हो गया। इसके बाद लेडी गागा ने मॉडल और एक्टर टेलर किन्नी को डेट किया। 14 फरवरी 2015 को किन्नी ने गागा को प्रपोज भी किया था। लेकिन दोनों की शादी नहीं हुई थी। इसके बाद अक्टूबर, 2018 में गागा ने क्रिश्चियन कारिनों से सगाई का ऐलान किया। लेकिन फरवरी, 2019 में ये सगाई टूट गई। दोनों की मुलाकात 2017 में हुई थी।
45
जब ब्रा में राइफल लगा कर सबको चौंकाया... 2013 में कनाडा के वैंकूवर में एक कॉन्सर्ट के दौरान लेडी गागा ने खूब कॉन्ट्रोवर्सी बटोरी थी। दरअसल, वे स्टेज पर ऐसा ब्रा पहने नजर आई थीं, जिसमें प्लास्टिक की दो राइफल्स लगी थीं। गागा के इस मोमेंट्स की जमकर आलोचना हुई थी।
55
कौन हैं लेडी गागा... 33 साल की लेडी गागा का असली नाम स्टेफनी जॉने एंजेलिना जर्मेनोटा है। उनका जन्म 28 मार्च, 1986 को न्यूयॉर्क में हुआ था। गागा 2008 से लगातार म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में सिंगिंग कर रही हैं। कम ही लोग जानते होंगे लेडी गागा के नाम 12 गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स हैं। हालांकि, एक सच्चाई यह भी है कि वे अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल इमेज के चलते ज्यादा चर्चा में रहती हैं। फोटो साभार : People
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos