तलाक के 14 साल बाद एक्टर का एक्स वाइफ के लिए फिर धड़का दिल, दोनों ही कर चुके दो शादियां

Published : Jan 21, 2020, 10:09 AM IST

मुंबई. स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स 2020 (SAG) का आयोजन हाल ही में किया गया। इसमें हॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की और इस दौरान एक्टर्स का ग्लैमरस लुक देखने के लिए मिला। इस मौके पर ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन भी पहुंचे थे। शो में दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली। तलाक के 14 साल बाद भी दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी।  

PREV
16
तलाक के 14 साल बाद एक्टर का एक्स वाइफ के लिए फिर धड़का दिल, दोनों ही कर चुके दो शादियां
स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स 2020 की कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें ब्रैड पिट जेनिफर एनिस्टन हाथ पकड़े तो कभी उन्हें अपनी ओर खींचते दिखाई दे रहे हैं, वहीं, जेनिफर के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए मिल रही है।
26
इन तस्वीरों को देखकर इस बात का साफतौर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तलाक के सालों बाद भी दोनों के मन एक-दूसरे के लिए आज भी प्यार जिंदा है और कहीं ना कहीं दोनों फिर एक होना चाहते हैं।
36
इस अवॉर्ड शो में ब्रैड पिट को अपनी एक फिल्म और उनकी एक्स वाइफ जेनिफर को उनके शो के लिए अवॉर्ड मिला था। इस दौरान दोनों ही स्टार एक दूसरे के लिए जमकर चीयर करते और इमोशनल अंदाज में दिखाई दिए।
46
इस दौरान की दिलचस्प बात तो ये है कि ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन बैक स्टेज एक दूसरे के साथ काफी कैजुअल अंदाज में दिखे। इतना ही नहीं, इस दौरान एक्टर ने अपनी एक्स वाइफ का हाथ भी पकड़ा हुआ था और रोमांटिक अंदाज में नजर आए।
56
ब्रैड पिट ने जेनिफर एनिस्टन से तलाक लेने के बाद साल 2014 में एंजेलिना जोली से दूसरी शादी रचाई थी, लेकिन शादी के महज दो साल बाद ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे।
66
वहीं, जेनिफर ने ब्रैड पिट से तलाक लेने के बाद जस्टिन थेरॉक्स संग शादी रचा ली थी। लेकिन इनकी शादी भी दो साल ही टिकी। इसके बाद दोनों ही स्टार्स सिंगल स्टेट्स में है। हालांकि, अब लगता है कि शायद ये दोनों दोबारा अपने रिश्ते को फिर से शुरू करने की सोच रहे हों।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories