महारानी की तरह जिंदगी जीती है टैक्स चोरी में फंसी शकीरा, लग्जरी बंगलों- प्राइवेट आइलैंड की है मालकिन

एंटरटेनमेंट डेस्क. दुनियाभर पर अपनी आवाज का जादू चलाने वाली मोस्ट पॉपुलर सिंगर शकीरा (Shakira) इन दिनों अपने गानों की वजह से नहीं बल्कि टैक्स चोरी के आरोपों के चलते सुर्खिायों में बनी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनपर करीब 117 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का आरोप है। कहा जा रहा है कि इस मामले में उन्हें 8 साल की जेल भी हो सकती है। वैसे, आपको बता दें कि शकीरा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती है। उनके अफेयर्स के किस्से हमेशा ही चर्चा में रहे है। बता दें कि इसी साल जून में वे अपने पार्टनर से अलग हुई है। बात शकीरा की लाइफस्टाइल की करें तो उनकी संपत्ति के बारे में जानकर किसी के भी होश उड़ सकते है। वे करीब 2037 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है। नीचे पढ़ें कैसे महारानी की तरह अपनी लाइफ जीती है शकीरा और उनकी प्रॉपर्टी के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2022 3:10 AM IST
19
महारानी की तरह जिंदगी जीती है टैक्स चोरी में फंसी शकीरा, लग्जरी बंगलों- प्राइवेट आइलैंड की है मालकिन

आपको बता दें कि शकीर अपने सिर्फ दो गानों से दुनियाभर पर छा गई थी। उनके दो गाने हिप्स डोंट लाय और फीफा एंथम वाका वाका ने पॉपुलर बनाया। उनके गाने वाका वाका का वीडियो यूट्यूब पर करीब 3 अरब बार देखा जा चुका है। कम ही लोग जानते है कि उन्होंने सिर्फ 13 साल उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। 
 

29

शकीरा का स्पेन में आलीशान बंगला है। यह बंगला उन्होंने अपने पार्टनर जेरार्ड पिके के साथ मिलकर करीब 46 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस आलीशान बंगले में 7 बेडरूम, दो किचन, प्राइवेट थिएटर, जिम, झरना और साथ में स्विमिंग पूल भी है। आपको बता दें कि इस आलीशान बंगले के साथ दो और घर भी जुड़े है। यह दोनों बंगले शकीरा और पिके के पेरेंट्स के लिए है। इन बंगलों की खासियत यह है कि ये तीनों ही कॉमन स्विमिंग पूल से जुड़े है। 

39

शकीरा का मियामी वाला घर भी काफी आलीशान है। 8 हजार स्क्वेयर फीट में फैली इस प्रॉपर्टी को उन्होंने 30 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस बंगले में 6 बेडरूम, 8 बाथरूम और जिम की सुविधा भी है। हालांकि, शकीरा ने यह बंगला 2021 में 91 करोड़ रुपए में बेच दिया था।

49

सिंगर शकीरा के पास करीब 12 एकड़ में फैला एक फर्म भी है। कहा जाता है कि इसे उन्होंने अपने उस वक्त के ब्वॉयफ्रेंड एंटोनियो डे ला रूआ के साथ मिलकर खरीदा थी। बता दें कि 2008 में आए शकीरा के एल्बम लव इन ड टाइम ऑफ कॉलरा की प्रेरणा उन्हें यहीं से मिली थी। इस फॉर्म मे 7 बेडरूम के साथ 2 गेस्ट रूम भी है। इसमें एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी है ।

59

रिपोर्ट्स की मानें तो शकीरा एक प्राइवेट आइलैंड की मालकिन भी है। उन्होंने बहामास में एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा था। इस संपत्ति को उन्होंने एलेजांद्रो सान्ज और रोजर वाटर्स के साथ मिलकर खरीदा था, जिसकी कीमत करीब 118 करोड़ रुपए  है। बता दें कि यह आइलैंड 550 एकड़ के एरिया में फैला है। कहा जाता है कि इसमें कई झरने भी है।

69

शकीरा के पास बंगले-आइलैंड के अलावा लग्जरी कारों का खजाना भी है। उनके पास 1.50 करोड़ रुपए की टेल्सा मॉडल एस कार है। इसके अलावा 1.04 करोड़ रुपए की बीएमडब्ल्यू एक्स 6 कार है। 91.56 लाख की मर्सिडीज बेन्ज एसएल 550, 90,50 लाख रुपए की ऑडी ए7 स्पोर्टबैक, 32 लाख रुपए की मर्सिडीज बेंच एलएलके 250 भी है। 

79

शकीरा कई जगहों से कमाई करती है। 2008 में उन्होंने लाइव नेशन के साथ 10 साल के लिए 200 करोड़ रुपए हर साल के हिसाब से डील साइन की थी। इसके अलावा शकीरा ने हिपग्नोसिस सॉन्ग्स फंड को अपने तकरीबन 145 गानों के पब्लिशिंग राइट्स बेचे थे। कहा जाता है कि यह डील करीब 791 करोड़ रुपए में हुई थी। 2013 में उन्होंने द वॉयज शो को जज किया था, जिसके लिए उन्हें 94 करोड़ रुपए मिले थे। 

89

बात शकीरा की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्हें बचपन में काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे। जब वे स्कूल में पढ़ती थी तो एक बार स्कूल के ग्रुप में भाग लेने गई तो टीचर ने उनका यह कहकर मजाक उड़ाया था कि उनकी आवाज बकरी जैसी है। इसका जिक्र उन्होंने 2009 में दिए इंटरव्यू में किया था।
 

99

शकीरा की एक खासियत यह भी है कि वह गानों के ट्रांसलेट करने के गाने के बजाए उसी भाषा को सीख लेती है, जिस भाषा में हो गाना होता है। इसलिए कहा जाता है कि वह अंग्रेजी, स्पेनिश, अरबी, पुर्तगाली और इतालवी भाषाएं आसानी से बोल लेती हैं।

 

ये भी पढ़ें
Worst Dress Week: उर्फी जावेद की बोल्ड ड्रेस से हिला इंटरनेट, प्रियंका चोपड़ा के कपड़ों ने किया शॉक्ड

उथल-पुथल भरी रही दीपिका कक्कड़ की लाइफ, कम उम्र में शादी फिर तलाक, सालों बाद ऐसे मिला सच्चा प्यार

ऐसे बॉक्स ऑफिस की क्वीन बनीं काजोल, जिस फिल्म में किया काम वहीं रही HIT, मेकर्स की भी लगी जमकर लॉटरी

बोल्डनेस का तोड़ा मलाइका अरोड़ा ने रिकॉर्ड, हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस में दिए सेक्सी पोज, PHOTOS

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos