बचपन के प्यार से मिला इस क्रिकेटर को धोखा, प्रेग्नेंट होने के बाद चलाया पति के ही दोस्त के साथ चक्कर

Published : Sep 09, 2020, 10:23 AM ISTUpdated : Sep 09, 2020, 10:27 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार प्लेयर और आईपीएल में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक जितना फेमस अपने खेल को लेकर हैं उससे कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। दिनेश की शादीशुदा जिंदगी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं रही है। बचपन की दोस्त निकिता से शादी करने के बाद उसी से धोखा मिला। जी हां दिनेश कार्तिक की पत्नी जिस वक्त प्रेगनेंट थी उसी समय निकिता का अफयेर दिनेश के जिगरी दोस्त और क्रिकेटर मुरली विजय से चल रहा था। दोनों के संबंध की बात पता चलने के बाद दिनेश ने निकिता को तलाक दे दिया। धोखा खाने के बाद उनकी लाइफ में कितने अप एंड डाउन्स आए, आइए आपको बताते हैं।

PREV
19
बचपन के प्यार से मिला इस क्रिकेटर को धोखा, प्रेग्नेंट होने के बाद चलाया पति के ही दोस्त के साथ चक्कर

दिनेश कार्तिक IPL के दूसरे सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वह अपने आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात लॉयंस, कोलकाता नाइट राइडर्स,मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमों का हिस्सा रहे।  मौजूदा समय में कार्तिक केकेआर के कप्तान हैं। 

29

दिनेश ने 2002 में अपना पहला फर्स्टक्लॉस क्रिकेट खेला था। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2004 में शानदार परफॉर्मेंस के बाद उनका चयन इंडिया की वनडे और टेस्ट टीम में हो गया।

39

इस दौरान कार्तिक का बचपन की दोस्त निकिता से अफेयर चल रहा था। बचपन की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने  2007 में शादी कर ली। 
 

49

दिनेश कार्तिक और निकिता लगभग पांच साल साथ रहे लेकिन उनका 2012 में उनका तलाक हो गया। दोनों के बीच रिश्ता टूटने की वजह निकिता का धोखा था।

59

दरअसल, आईपीएल सीजन 5 के दौरान कार्तिक की पत्नी निकिता और क्रिकेटर मुरली विजय के बीच नजदीकियां बढ़ी। इस दौरान उनकी पत्नी प्रेगनेंट थी हालांकि जब कार्तिक को पता लगा, तो बच्चे पर हक जताए बगैर ही उन्होंने पत्नी से तलाक ले लिया। 

69

दिनेश से तलाक होते ही निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली। इस घटना के बाद कार्तिक पूरी तरह से टूट गए थे। उन्हें निकिता पर बहुत भरोसा था, मगर इस धोखे ने उन्हें बहुत बड़ा सदमा दिया।

79

कार्तिक अपनी जिंदगी में आए भूचाल से अकेले ही जूझ रहे थे, कि उनके जीवन में एंट्री हुई भारत की इंटरनेशनल स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल की। कार्तिक और दीपिका का लगभग दो साल तक अफेयर चला। इसके बाद अगस्त 2015 में दोनों ने शादी कर ली।

89

अब निकिता और दिनेश कार्तिक अपनी - अपनी जिंदगी में खुश हैं। आईपीएल के साथ ही वह इंडियन क्रिकेट में भी शानदार खेल खेल रहे हैं लेकिन दोस्त और पत्नी का ये धोखा वह कभी नहीं भुला पाएंगे। 
 

99

बता दें कि निकिता से तलाक के बाद दिनेश का करियर ग्राफ बहुत बढ़ा और वह आईपीएल के इकलौते खिलाड़ी बने जिन्होंने 4 फ्रेंचाइजी के लिए 500 या उससे अधिक रन बनाए हैं।

Recommended Stories