स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 में सीएसके के उप-कप्तान सुरेश रैना के हटने बाद टीम के प्रमुख गेंदबाज हरभजन सिंह भी आईपीएल नहीं खेलेंगे। हरभजन ने यह साफ कर दिया कि वो कोरोना काल में अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। इस बीच भज्जी के एक दोस्त ने कहा कि टीम अगर उन्हें 2 की जगह 20 करोड़ रुपए भी देगी तो भी वो इस बार आईपीएल नहीं खेलेंगे। तो आखिर क्या हैं वो वजह जिस वजह से हरभजन सिंह ने आईपीएल से बैक आउट किया, आइए जानते हैं।