नरेंद्र मोदी के साथ बर्थडे शेयर करता है क्रिकेटर, बचपन की दोस्त पर आ गया था दिल

स्पोर्ट्स डेस्क : 17 सितंबर यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का जन्मदिन हैं। आज के दिन ही क्रिकेट जगत का एक शानदार प्लेयर भी पैदा हुआ था। जी हां भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप स्पिनरों में शुमार रविचंद्रन अश्विन का भी आज जन्मदिन है। अश्विन और पीएम मोदी एक ही दिन बर्थडे शेयर करते हैं।  अश्विन का जन्म (Ravichandran Ashwin Birthday) 17 सितंबर 1986 में तमिलनाडु के तमिल परिवार में हुआ था। अश्विन गेंदबाजी में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में भी खूब कमाल दिखाया है। आईपीएल (IPL) में वह किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार बॉलर हैं। उनके क्रिकेट करियर के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी बहुत दिलचस्प रही है। आइए आज उनके जन्मदिन पर आपको बताते हैं अश्विन की लव स्टोरी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 17, 2020 6:55 AM IST
17
नरेंद्र मोदी के साथ बर्थडे शेयर करता है क्रिकेटर, बचपन की दोस्त पर आ गया था दिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बर्थडे शेयर करने वाले रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट के साथ ही आईपीएल के भी स्टार हैं। वे किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI punjab) की ओर से 20 सिंतबर को आईपीएल 2020 का पहला मैच खेलेंगे।

27

34 साल के अश्विन के अपने नाम कई रिकार्ड दर्ज किए हैं। उन्होंने भारत के लिए 111 वनडे, 71 टेस्ट और 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम कुल 567 विकेट दर्ज हैं। मौजूदा समय में अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद अश्विन ही भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं। 

37

रविचंद्रन अश्विन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अश्विन की लव स्टोरी (Ravichandran Ashwin Love Story) किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही है। अश्विन ने बचपन की दोस्त प्रीति नारायण के साथ शादी की हैं। 

47

रविचंद्रन अश्विन और उनकी वाइफ प्रीति नारायण (Preeti Narayan) की पहली मुलाकात स्कूल के दौरान हुई थी। स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई दोनों ने साथ की। इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती गहरी और मजबूत होती चली गई। कॉलेज के दौरान ही दोनों के बीच लव स्टोरी शुरू हुई।

57

इस दौरान अश्विन ने भारतीय क्रिकेट ज्वाइन किया। उसके बाद उनका क्रिकेटिंग करियर तेजी से बढ़ा और प्रीति से दूरी बढ़ गई। हालांकि इससे प्रीति और अश्विन का एक-दूसरे के लिए प्यार कम नहीं हुआ। कई  सालों तक दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे।

67

अश्विन और  प्रीति का परिवार एक-दूसरे को काफी अच्छी तरह से जानते थे, इसलिए बचपन की दोस्ती शादी में बदल गई। दोनों ने  13 नवंबर 2011 को तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। 

77

अश्विन की शादी में क्रिकेट जगत के बड़े नाम शामिल नहीं हुए थे। शादी करने के बाद अश्विन ने मैरिड लाइफ को एन्जॉय करने के लिए क्रिकेट से एक छोटा ब्रेक लिया। उसके बाद वह वापस लौटे और अब क्रिकेट में नए-नए रिकार्ड बना रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos