तेवतिया और कॉटरेल पर बने मीम्स देखकर आप नहीं रोक पाएंगे हंसी, ट्विटर पर उड़ रहा जमकर मजाक

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ अपनी पारी की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (rahul tewatia ) को जमकर ट्रोल किया गया, लेकिन 18 वें ओवर में उनकी शानदार पारी को देखकर सब खामोश हो गए। बता दें कि रविवार को पंजाब के खिलाफ 27 वर्षीय क्रिकेटर राहुल तेवतिया ने एक ओवर में पांच छक्के मारे। सोशल मीडिया पर उनकी परफॉमेंस और शेल्डन कॉटरेल के सैल्यूट को लेकर जमकर मीम्स बनाए गए। आइए आपको भी दिखाते हैं ट्रोलर्स के जोक।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2020 2:25 PM
19
तेवतिया और कॉटरेल पर बने मीम्स देखकर आप नहीं रोक पाएंगे हंसी, ट्विटर पर उड़ रहा जमकर मजाक

सोशल मीडिया पर इस समय  #Tewatia और #tewatiya जैसे हैशटैग जमकर सुर्खियों में है। एक तरफ जहां राहुल तेवतिया के खेल की लिए हर जगह उनकी तारीफ हो रही है, तो वहीं उनकी परफॉमेंस को लेकर कई सारे मीम्स भी बन रहे हैं।

29

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया नें किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 6 बॉल में 5 छक्के लगाए साथ ही कुल 53 रन ने बनाए। तेवतिया ने अचानक ही हारते हुए मैच को राजस्थान की झोली में डाल दिया।

39

बता दें कि शुरुआती ओवरों में कई लोगों ने महसूस किया कि तेवतिया को वन डाउन भेजना गलत है, क्योंकि उन्होंने 19 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाए थे। मैच के अंत में बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने जो कमाल दिखाया उसके बाद लोगों के मुंह बंद हो गए।

49

मैच के दौरान विकेट लेने पर सैल्यूट करने वाले शेल्डन कॉटरेल (Sheldon Cottrell) की जमकर धुलाई हुई। तेवतिया नें उनकी बॉल पर 1 ओवर में 5 छक्के लगाए। इसके बाद कॉटरेल के सैल्यूट करने वाले स्टाइल पर जमकर मीम्स बन रहे हैं।

59

वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि कॉटरेल ने भी अशोक डिंडा एकेडमी ज्वाइन कर ली है। कॉटरेल पर बन रहे ये मजेदार जोक्स देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

69

मनोज बाजपेयी की इस तस्वीर को लोग तेवतिया और कॉटरेल से जोड़कर देख रहे हैं और लिख रहे हैं कि कांप काहे रहे हो? 

79

कुछ फैंस ने राहुल तेवतिया की जमकर तारीफ की और एक मीम बनाया कि हमारे मन में तुम्हारे लिए इज्जत और बढ़ गई है।

89

अमिताभ बच्चन की तस्वीर की तुलना फैंस ने कॉटरेल और शमी से कर रहे है। इस पर लिखा कि मेरी तरफ मत देखिए, मैं आपकी कोई सहायता नहीं कर पाऊंगा।

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos