वहीं, क्रुणाल के भाई और टीम में उनके साथी हार्दिक (Hardik Pandya) अपनी पत्नी से दूर है, ऐसे में नताशा उनकी याद में उदास हो गई है। वह यहां अपने 3 महीने के बेटे के साथ हैं। वहीं, पापा पंड्या इस वक्त दुबई में है। बता दें कि शादी के बाद ये नताशा का पहना करवा चौथ है।