14 महीने बाद मैदान पर आएंगे' 'कैप्टन कूल', फैंस कर रहे हैलीकॉप्टर शॉट का इंतजार

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 (IPL2020) बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। पहला मैच 4 बार की विनिंग टीम मुबंई इंडियंस (Mumbai Indians) और 3 बार की विजेता टीम सीएसके (CSK) के बीच होगा। ऐसे में दोनों टीमें मैदान पर अपना दम दिखाने के लिए तैयार हैं। सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 1 साल 2 महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले हैं। 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनके फैंस उन्हें आईपीएल में छक्के लगाते देखना चाहते है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2020 11:15 AM IST / Updated: Sep 19 2020, 04:46 PM IST

17
14 महीने बाद मैदान पर आएंगे' 'कैप्टन कूल', फैंस कर रहे हैलीकॉप्टर शॉट का इंतजार

इंटरनेशनल क्रिकेट (International cricket) के साथ-साथ धोनी आईपीएल में के भी स्टार है। धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपरकिंग्स ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता हैं।

27

आज आईपीएल की ग्रांड ओपनिंग का पहला मैच 3 बार की विजेता सीएसके (chennai super kings) और 4 बार की विनिंग टीम मुबंई इंडियंस (MI) के बीच बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है।

37

पहले मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। एक तरफ जहां मुबंई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से फॉर्म में है, तो वहीं, हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पूरे 14 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं।

47

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था। उसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है।

57

ऐसे में वे 1 साल 2 महीनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर लौट रहे हैं। क्रिकेट में कमबैक को लेकर सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने कहा है कि 1 साल का ब्रेक धोनी के लिए काफी फायदेमंद रहा है।

67

कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि भले ही धोनी ने इंटरेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनमें कुछ भी बदला नहीं है. वह पहले की तरह ही नेट्स में बैटिंग और विकेटकीपिंग कर रहे हैं। इस ब्रेक की बदौलत धोनी पहले से ज्यादा फिट, मानसिक तौर पर मजबूत हो गए हैं।

77

बता दें कि सीएसके में धोनी के अलावा शेन वॉटसन, केधार जाधव और इमरान ताहिर जैसे प्लेयर्स भी हैं, जो किसी भी समय अपने दम पर मैच का पासा पटलने का दम रखते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos