बुर्के के पीछे छिपी रहती हैं इरफान पठान की बेहद खूबसूरत बीवी, कभी फिदा थे सऊदी के कई शेख

Published : Oct 28, 2020, 01:35 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में क्रिकेट की दिवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती हैं। फैंस अपने फेवरेट प्लेयर के साथ ही उनके परिवार को भी फॉलो करते है। उनकी प्रोफेशन लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ में लोगों का काफी इंटररेस्ट रहता है। खेल के मैदान पर कमाल दिखाने वाले इंडियन क्रिकेटर्स (Inidian cricketers) की पत्नियां भी काफी खूबसूरत और ग्लैमर्स हैं। कई खिलाड़ियों की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस या मॉडल हैं। ऐसे ही भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) की पत्नी भी है, जो बला की खूबसूरत हैं। किसी जमाने में टॉप की मॉडल रही इरफान की वाइफ सफा बेग (Safa Baig) शादी के बाद से ही ग्लैमर की दुनिया से दूर है और अधिकतर हिजाब पहने ही नजर आती है। 

PREV
18
बुर्के के पीछे छिपी रहती हैं इरफान पठान की बेहद खूबसूरत बीवी, कभी फिदा थे सऊदी के कई शेख

अपने से 10 साल छोटी लड़की से शादी करने वाले इरफान पठान अपनी वाइफ को पर्दे के पीछे रखने पर कई बार ट्रोल हो चुके हैं। शादी के बाद से सफा बेग को हिजाब में ही देखा गया है।

28

सफा बेग हैदराबाद की रहने वाली हैं लेकिन वह सऊदी अरब के जेद्दा जिले के अजिजया में पली-बढ़ी हैं और वहां के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से पढ़ाई की है।

38

सबा बेग शुरू से ऐसी नहीं थी। सऊदी अरब (Azizyah, Jeddah, Saudi Arabia)में पली बढ़ी सबा पेशे से एक मॉडल थी। इस तस्वीर में देखें उनका ग्लैमर्स लुक।

48

इरफान पठान ने सफा से 2016 में निकाह किया था। शादी के बाद से लगातार वह सुर्खियों में बने रहें। कभी वाइफ को बुर्का पहनाने के लिए, तो कभी सिर्फ पत्नी के नाखुन दिखने पर वो ट्रोल हुए थे। 

58

इरफान ने दुबई में शादी की थी, जहां उनके बेहद खास क्रिकेटर दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। शादी के बाद से वह अपने परिवार के साथ वडोदरा में रहते हैं। दोनों का एक बेटा भी हैं।

68

पठान की वाइफ बेहद खूबसूरत हैं और उनकी तस्वीरें ईस्ट एशिया की कई बड़ी फैशन मैगजीन में छपती थी। लाखों लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने थे। सोशल मीडिया पर और गूगल पर सफा की ऐसी कई तस्वीरें मौजूद हैं।

78

हालांकि इरफान से शादी के बाद से वह बिलकुल लाइमलाइट से दूर हो गई है। कुछ साल पहले एक शादी के प्रोग्राम में उन्हें बुर्के में देख फैंस ने इरफान को जमकर ट्रोल किया था और उनकी सोच रूढ़िवादी बताई थी।

88

इन सभी के कारण इरफान और उनके बड़े भाई युसूफ पठान पर कई तरह के आरोप भी लगे थे। लोगों ने उनपर कट्टरपंथी और रूढ़िवादी सोच को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

Recommended Stories