फिर कोहली पर गंभीर ने साधा निशाना, विराट को हटाकर रोहित शर्मा को टी20 कप्तान बनाने की मांग

स्पोर्ट्स डेस्क : 10 नंवबर को रोहित की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांचवां आईपीएल (IPL2020) का खिताब जीता। इस जीत के साथ मुंबई पहली ऐसी टीम बनी है, जिसने 5 बार सीरीज जीती हो। सोशल मीडिया से लेकर हर जगह रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। इस बीच क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की बात कही है। अब विराट और गंभीर के बीच कोल्ड वार की जंग छिड़ सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 11, 2020 3:40 PM / Updated: Nov 11 2020, 03:50 PM IST
18
फिर कोहली पर गंभीर ने साधा निशाना, विराट को हटाकर रोहित शर्मा को टी20 कप्तान बनाने की मांग

आईपीएल 2020 का खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस ने बता दिया कि क्यों उसे इंडियन प्रीमियर लीग की बेस्ट टीम कहा जाता है। बैक टू बैक मुंबई ने आईपीएल का टाइटल जीता है। 2019 में भी वो विजेता थी।

28

रोहित शर्मा ने फाइनल मैच में बिना प्रेशर के ताबड़तोड़ 68 रनों की पारी खेली। फाइनल में अर्धशतक जड़ने के अलावा अपनी चतुराई भरी कप्तानी से भी उन्होंने काफी प्रभावित किया। उनकी इस जीत से फैंस सहित कई सारे क्रिकेटर्स बहुत खुश हैं।

38

वहीं, बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रोहित का समर्थन करते हुए उन्हें आईपीएल ही नहीं बल्कि इंडियन टी20 क्रिकेट का कप्तान बनाने की भी बात कही है।

48

उन्होंने ने ये तक कह दिया कि अगर रोहित शर्मा भारतीय कप्तान नहीं बनते हैं, तो यह इसमें भारत का दुर्भाग्य है और उनका नहीं।

58

इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए एक बार फिर टीम इंडिया और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कप्तान को परखने का पैमाना क्या है कि कौन अच्छा है और कौन नहीं? पैमाना और मापदंड समान होने चाहिए।

68

गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘हम कहते रहते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। क्यों? क्योंकि उनकी अगुवाई वाली टीम ने दो वर्ल्ड कप (2007 टी20 और 2011 आईसीसी विश्व कप) साथ ही तीन आईपीएल खिताब जीते हैं। वहीं, रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने पांच आईपीएल खिताब जीते हैं, वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं।

78

बता दें कि इससे पहले भी वो आरसीबी के सीरीज से बाहर होने पर विराट कोहली की कप्तानी पर  सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि 'टूर्नमेंट में आठ साल बिना ट्रॉफी के संघर्ष करना बहुत लंबा समय है। मुझे कोई भी अन्य कप्तान बता दीजिए जिसको आठ साल हो गए और खिताब ना जीता हो। यह जवाबदेही होनी चाहिए। एक कप्तान को जवाबदेही लेने की जरूरत है।'

88

ये कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी गंभीर ने विराट के ऊपर कई तरह के बयान दिए है। आईपीएल 2013 (IPL2013) के दौरान विराट कोहली और उनका बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था, मैदान पर उनके इस तरह के व्यवहार को देखते हुए दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos