कभी बैट खरीदने के लिए पाई-पाई को मोहताज थे हार्दिक पंड्या, आज जीते हैं लैविश लााइफ

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2015 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) महज 5 सालों में ही कामयाबी की बुलंदी पर पहुंच गए है। बड़ौदा से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर उन्होंने आईपीएल से सही मायने में स्टारडम हासिल किया। हार्दिक के साथ उनके भाई कुणाल पंड्या (Krunal Pandya) भी स्टार प्लेयर हैं। पर क्या आप जानते हैं कि हार्दिक जो अपनी लैविश लाइफ के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, उनके पास कभी बैट खरीदने के पैसे भी नहीं हुआ करते थे। आज अपनी मेहनत के दम पर ही आज ये क्रिकेटर टॉप प्लेयर्स में से एक है। फर्श से लेकर अर्श तक हार्दिक का सफर कैसा रहा आइए आपको बताते है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2020 4:14 PM
110
कभी बैट खरीदने के लिए पाई-पाई को मोहताज थे हार्दिक पंड्या, आज जीते हैं लैविश लााइफ

11 अक्टूबर 1993 में गुजरात के सूरत में जन्में हार्दिक पंड्या आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिर्फ अपने खेल से ही नहीं पंड्या ने अपनी लैविश लाइफ से भी खूब सुर्खियां हासिल की है।

210

हालांकि हार्दिक का जीवन हमेशा ऐसा नहीं था। जब वह 5 साल के थे, तो उनके पिता का काम-धंधा चौपट हो गया था। पूरा परिवार एक टाइम के खाने के लिए भी मोहताज हो गया था।

310

इतना ही नहीं घर आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते हार्दिक को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। उन्होंने सिर्फ नवीं क्लास तक पढ़ाई की है। 

410

इन सबके बावजूद हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या (Himanshu Pandya)ने दोनों भाइयों का इंटरेस्ट क्रिकेट में देखते हुए उनका एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया। 

510

एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने बताया था कि शुरुआती दौर में उनके पास बैट खरीदने के पैसे तक नहीं थे। वह दूसरों से बैट मांगकर प्रैक्टिस किया करते थे।

610

बेटों की खेल के प्रति लगन को देखकर उनके पिता बड़ौदा से मुंबई शिफ्ट हो गए। यहां पर हार्दिक का खेल निखरा और 22 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया।

710

अपनी मेहनत से पैसा कमाकर हार्दिक और उनके भाई कुणाल पंड्या ने मुंबई में अपनी मां के नाम से एक फ्लैट खरीदा था। उनके पिता बेटों के इस अचिवमेंट से काफी खुश थे। हिमांशु पंड्या ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके दोनों बेटों ने मुंबई में अपना खुद का घर लिया है। मुंबई में ये हार्दिक पंड्या का पहला घर था। 

810

क्रिकेट जगत का ये चमकता सितारा आज बुलंदियों पर है। मैदान पर चौके-छक्के लगाना हो या फास्ट बॉलिंग करना हार्दिक अपनी टीम के शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं।

910

फिलहाल वह आईपीएल 2020 के लिए दुबई में है और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)की तरफ से धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनकी टीम इस सीजन भी सीरीज की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

1010
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos