हार्दिक पांड्या अपनी महंगी घड़ियों को फ्लॉन्ट करने से कभी नहीं कतराते हैं। आईपीएल से पहले 2019 में उन्होंने लंदन में पीठ की सर्जरी करवाई थी। इस दौरान उनके हाथ पर पहनी घड़ी ने सभी को आकर्षित किया। दरअसल, हार्दिक की यह वॉच पाटेक फिलिप नॉटिलस (Patek Philippe Nautilus)ब्रैंड की थी।
यह घड़ी करीब 81 लाख रुपये की बताई जाती है।