बेटे को ट्रॉली में सुला शॉपिंग के लिए निकली पंड्या की बीवी, ढाई महीने में ही खत्म किया प्रेग्नेंसी का मोटापा

स्पोर्ट्स डेस्क: इस साल आईपीएल 2020 का आयोजन दुबई में किया जा रहा है। हर साल भारत में सीरीज होने से क्रिकेटर्स अपने परिवार वालों से मिल लिया करते थे। लेकिन इस साल कोरोना की वजह से कई क्रिकेटर्स तक ने सीरीज से पल्ला झाड़ लिया। ऐसे में जो क्रिकेटर्स दुबई में हैं, उनमें से कई के परिवार वाले अब उनसे सीरीज के बाद ही मिल पाएंगे। हार्दिक पंड्या भी मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने के लिए दुबई में हैं। कुछ समय पहले ही पिता बने हार्दिक ने हाल ही में अपना जन्मदिन भी बिना पत्नी और बेटे के ही दुबई में मनाया। इस बीच अब नताशा ने सोशल मीडिया पर पति के बिना अपनी लाइफ की झलक लोगों के साथ शेयर की। लॉकडाउन के बाद बाहर शॉपिंग के लिए निकली नताशा को देख यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि मात्र ढाई महीने में उन्होंने अपना पोस्ट-प्रेग्नेंसी वेट लूज कर दिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2020 2:49 PM
18
बेटे को ट्रॉली में सुला शॉपिंग के लिए निकली पंड्या की बीवी, ढाई महीने में ही खत्म किया प्रेग्नेंसी का मोटापा

हार्दिक की वाइफ नताशा ने 30 जुलाई को बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था। शादी से पहले ही प्रेग्नेंट होने की वजह से इस कपल की काफी चर्चा हुई थी। दोनों ने लॉकडाउन में ही शादी की थी। 
 

28

इसके कुछ ही दिन बाद नताशा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट डिलीवरी बॉडी दिखाई थी। इसमें काले रंग की गंजी और ग्रे पजामा में नताशा का बढ़ा हुआ वजन साफ़ नजर आ रहा था। लेकिन उनके चेहरे के ग्लो के सामने मोटापे पर किसी का ध्यान नहीं गया। 

38

अब नताशा ने अपनी कुछ नई फोटोज इंस्टा पर शेयर की है। इसमें वो शॉपिंग के लिए रेडी होती नजर आई। पहली स्टोरी में उन्होंने अपने फुटवियर पर लोगों का ध्यान दिलाया। बता दें कि नताशा को ट्रेंडी फुटवियर का काफी शौक है। 

48

इसके बाद उन्होंने अपनी एक मिरर सेल्फी पोस्ट की। व्हाइट कलर के शार्ट ड्रेस और स्पोर्ट्स शूज के साथ नताशा काफी स्लिम नजर आ रही हैं। तस्वीर को देख लोग हैरान है कि मात्र ढाई महीने में उन्होंने अपना वेट लूज कर दिया। 

58

नताशा  अपने बेटे के साथ शॉपिंग के लिए जाती नजर आई। उन्होंने इसका एक वीडियो पोस्ट किया। ट्रॉली में सोया अगस्त्य काफी क्यूट दिख रहा है। लॉकडाउन के बाद आउटिंग करते हुए नताशा ने इसे शेयर किया। 

68

बता दें कि नताशा फिलहाल भारत में अगस्त्य के साथ ही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति और देवर-भाभी के साथ एक तस्वीर शेयर कर लिखा कि वो उन लोगों को काफी मिस कर रही हैं। 

78

कुछ ही समय पहले हार्दिक के जन्मदिन पर नताशा ने दोनों की कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की थी। इसमें हार्दिक द्वारा प्रपोज किये जाने के बाद की एक फोटो शामिल थी।  

88

साथ ही नताशा ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की भी कुछ फोटोज शेयर की थी। इनमें एक तस्वीर में हार्दिक नताशा का पेट चूमते नजर आए थे। लोगों को ये क्यूट तस्वीर काफी पसंद आई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos