काले रंग की इतनी छोटी ड्रेस में सास-ससुर के साथ दिखी पंड्या की बीवी, निकले पेट ने खींचा लोगों का ध्यान

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2020 का रोमांच अब कुछ दिनों का मेहमान है। हर मैच के साथ सीरीज का रोमांच बढ़ता जा रहा है। सीरीज को एक महीना होने को आ गया है। कई क्रिकेटर्स अपने परिवार से काफी लंबे समय से दूर हैं। इस बीच अब इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज भी फाइनल हो गई है, जिसके कारण आईपीएल के तुरंत बाद क्रिकेटर्स को ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ सकता है। मुंबई इंडियंस के धाकड़ क्रिकेटर हार्दिक पंड्या भी काफी समय से अपनी पत्नी और बच्चे से दूर हैं। कोरोना की वजह से नताशा और बेटे अगस्त्य ने दुबई ना जाने का फैसला किया। बेटे के जन्म के तुरंत बाद दुबई चले गए हार्दिक के बेटे अगस्त्य हाल ही में तीन महीने का हो गया। नताशा ने अगस्त्य के तीन महीने कंप्लीट करने की फोटोज शेयर की। इस दौरान छोटू पंड्या दादा-दादी के साथ नजर आया। लेकिन साथ ही लोगों का ध्यान खींचा नताशा की हॉट फोटोज ने। ब्लैक ड्रेस में नताशा जितनी हॉट दिखी, उसी के साथ लोगों का ध्यान उनके पेट पर भी चला गया....  

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 11:04 AM
18
काले रंग की इतनी छोटी ड्रेस में सास-ससुर के साथ दिखी पंड्या की बीवी, निकले पेट ने खींचा लोगों का ध्यान

31 अक्टूबर को हार्दिक पंड्या और नताशा के बेटे अगस्त्य के जन्म को तीन महीने पुरे हो गए। पापा से दूर भारत में अगस्त्य ने अपने दादा-दादी और मम्मी के साथ इसे सेलिब्रेट किया। 

28

बेटे के तीन महीने होने पर मम्मी नताशा ने काफी प्यारे से केक के साथ इस मौके को सेलेब्रेट किया। केक पर कई तरह के जानवर बने थे। उनके साथ अगस्त्य खुश नजर आया। 

38

इस मौके पर नताशा ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहन रखी थी। लोगों को नताशा का ये बोल्ड लुक काफी पसंद आया। उन्होंने खुले बालों में अपनी सिंगल फोटोज भी अपलोड की। 

48

हालांकि, लोगों का ध्यान इस ड्रेस से ज्यादा उसमें दिख रहे उनके पेट ने खींचा। इस ड्रेस में नताशा का पेट थोड़ा निकला हुआ दिख रहा है। इसे लेकर लोगों ने भी कमेंट किया। 

58

नताशा और अगस्त्य के फोटोज को लोगों ने काफी पसंद किया। अगस्त्य का चेहरा हूबहू अपनी मां से ही मिलती जुलती है। पापा के बिना अगस्त्य अपनी मां और दादा-दादी के साथ एन्जॉय करते दिखे।  

68

वहीं दादी नलिनी पंड्या ने भी अपनी और अगस्त्य की बेहद क्यूट फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने दोनों के साथ केक की तस्वीर भी शेयर की। 

78

पति के दुबई जाने के बाद नताशा सोशल मीडिया पर कई बार अपने पति को मिस करते हुए पोस्ट कर चुकी हैं। बेटे के तीन महीने होने पर भी नताशा ने हार्दिक को बेहद मिस किया। 
 

88

इससे पहले नताशा की कई फोटोज सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं। लोग भी हैरत में थे कि आखिर  मात्र ढाई महीने में नताशा ने अपना पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट कैसे घटाया? लेकिन काले ड्रेस में नताशा के पेट ने सबका ध्यान खींच लिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos