हसीन की इस तस्वीर पर एक तरफ जहां फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं, तो वही कुछ लोगों ने शमी को लेकर एक बार फिर हसीन को ताना मार दिया। एक यूजर ने लिखा कि ये पापा की परी है इसे उनसे अलग मत करों। तो किसी ने लिखा कि बेटी को बाप के साए की सबसे ज्यादा जरुरत होती है।