दिल्ली ने जीता मैच तो धोनी ने जीता सबका दिल... देखें DD vs CSK की रोमांचक 15 तस्वीरें

Published : Sep 26, 2020, 12:29 AM ISTUpdated : Sep 26, 2020, 12:46 AM IST

दुबई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 44 रन से मात दी। टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 176 रन का लक्ष्य दिया। दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में धोनी की टीम सिर्फ 131 रन बना सकी। जहां दिल्ली के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया, वहीं, पृथ्वी शॉ की मदद करती धोनी की तस्वीर ने सभी का दिल जीत लिया। आईए देखते हैं  DD vs CSK की रोमांचक तस्वीरें...

PREV
114
दिल्ली ने जीता मैच तो धोनी ने जीता सबका दिल... देखें DD vs CSK की रोमांचक 15 तस्वीरें

पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए। पृथ्वी शॉ ने 43 गेंद की इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का लगाया। 

214

पृथ्वी शॉ को मैच के पहले ओवर में ही जीवनदान मिला। वे आउट हो गए थे। हालांकि, गेंदबाज और कीपर ने अपील नहीं की। इसका फायदा उन्होंने 64 रन बनाकर उठाया।

314

दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने 94 रन जोड़े।

414

दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 175 रन बनाए। दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ ने 64 , शिखर धवन ने 35, रिषभ पंत ने 37 और अय्यर ने 26 रन बनाए। 

514

जवाब में उतरी चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ना ही चेन्नई के बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकले और ना विकेट बचा पाए। चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसिस ने बनाए।

614

प्लेसिस ने बनाए। उन्होंने 43 रन की पारी खेली। वहीं, केदार जाधव ने 26, धोनी ने 15 और रविंद्र जडेजा ने 12 रन बनाए। 
 

714

धोनी लगातार दूसरे मैच में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। 

814

रविंद्र जडेजा 12 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर आउट हुए। 

914

यह चेन्नई की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को 16 रन से मात दी थी। मैच में 216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम सिर्फ 200 रन बना पाई थी। वहीं, इस मैच में धोनी की टीम को 44 रन से हार का सामना करना पड़ा। 

1014

दिल्ली ने इस सीजन का लगातार दूसरा मैच जीता। इसी के साथ टीम पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहंच गई है। 

1114

दिल्ली की ओर से रबाडा ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।

1214

दिल्ली से मैच हारने के बाद धोनी ने कहा, हमारे गेंदबाजों को लाइन-लेंथ और गति में सुधार करने की जरूरत है। हम बाउंड्री रोकने में सफल नहीं हुए। हालांकि, गेंदबाजों ने कुछ अच्छी गेंद भी फेंकी।

1314

मैदान पर धोनी पृथ्वी शॉ की मदद करते नजर आए। धोनी की इस खेल भावना को लेकर उनकी काफी तारीफ हो रही है। 

1414

दिल्ली की सधी हुई गेंदबाजी के चलते चेन्नई की टीम सिर्फ 131 रन बना सकी। 

Recommended Stories