आंखों में खीरा और हाथ में वाइन ग्लास लिए हॉस्पिटल में मस्ती करते दिखें क्रिस गेल, कहा - मैं कभी नहीं बदलूंगा

Published : Oct 12, 2020, 07:53 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) को अबतक खेलने का मौका नहीं मिला है। उनके फैंस उन्हें 13वें सीजन में देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। लेकिन लगता है गेल के लंबे-लंबे चौके छक्के देखने के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। जी हां किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के धाकड़ बल्लेबाज पेट की समस्या से परेशान चल रहे हैं। इसी के चलते उन्हें हॉस्पिटल में भी भर्ती होना पड़ा, पर ये क्या यहां भी गेल की मस्ती कम नहीं हुई और वो अस्पताल में मौज मस्ती करते नजर आए। क्रिस गेल की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक तरफ जहां फैंस उनके कमबैक के लिए दुआ कर रहे हैं,तो वहीं युवराज सिंह ने भी कमेंट किया कि 'गेट वेल सून काका'। (फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम)

PREV
16
आंखों में खीरा और हाथ में वाइन ग्लास लिए हॉस्पिटल में मस्ती करते दिखें क्रिस गेल, कहा - मैं कभी नहीं बदलूंगा

आईपीएल 2020 (IPL2020)अपने पूरे शबाब पर है, लेकिन एक प्लेयर की कमी अभी भी खल रही है। वो है किंग्स इलवेन पंजाब के धुंआधार बल्लेबाज क्रिस गेल। सीरीज के शुरुआत से ही गेल पेट की समस्या से परेशान है। फूड पॉइजनिंग होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

26

गेल अस्पताल में भी मस्ती करने के मूड में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वह आंखों में खीरा लगाए और होंट नें गाजर दबाएं नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने एक हाथ में वाइन ग्लास और दूसरे में फोन पकड़ा हुआ है।

36

गेल ने ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'मैं आपको कह सकता हूं। मैं कभी बिना लड़े नहीं हारूंगा। मैं यूनिवर्स बॉस हूं, जो कभी बदलेगा नहीं। आप मुझसे सीख सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं जो कुछ भी करूं आप उसे फॉलो करें। मेरी स्टाइल और चमक को मत भूलिए,आप लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया।'

46

क्रिस गेल की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनकी फोटो पर केविन पीटरसन और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी कमेंट किया है। युवी ने गेल को जल्द से जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी और साथ ही 'काका' कहकर संबोधित भी किया है।

56

बता दें कि क्रिस गेल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गेल के न खेलने से फैन्स भी काफी निराश हैं, लेकिन उनकी धाकड़ बैटिंग और उनके कूल स्वैग को देखने के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना पडेगा। 

66

इस समय पंजाब की टीम को भी अपने बेस्ट प्लेयर की सबसे ज्यादा जरुरत है, क्योंकि आईपीएल में पंजाब का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं चल रही है। बता दें कि आईपीएल 2020 में पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। 

Recommended Stories