बर्थडे के दिन हार्दिक को मिली बड़े भाई से लताड़, मैच के दौरान किया ऐसा काम कि मैदान में भड़क उठे कुणाल पंड्या

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 में पंड्या ब्रदर्स (Pandya Brothers) धमाल मचा रहे हैं। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और कुणाल पंड्या (Krunal Pandya) मुंबई इंडियंस के लिए मैच खेलते हैं। 11 अक्टूबर को दिल्ली के खिलाफ हुए मैच में मुंबई ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। मैच के दौरान कुणाल का अग्रेसिव साइड भी देखने को मिला। एक तरह जहां वह नए लुक में नजर आए, तो वहीं दूसरी तरफ मैच के दौरान बर्थ डे बॉय यानी अपने छोटे भाई पर गुस्सा होते भी दिखाई दिए। आखिर क्यों शानदार बॉलिंग करने के बाद भी कुणाल को अपने भाई पर गुस्सा आया, आइए आपको बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2020 10:38 AM / Updated: Oct 12 2020, 11:04 AM IST
17
बर्थडे के दिन हार्दिक को मिली बड़े भाई से लताड़, मैच के दौरान किया ऐसा काम कि मैदान में भड़क उठे कुणाल पंड्या

आईपीएल 2020 (IPL2020) का 27वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)और  दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)के बीच अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से शिकस्त दी। 

27

दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट क्रुणाल पंड्या ने चटकाए। उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।

37

इस दौरान बैटिंग में मुंबई इंडियंस के धुंआधार ऑलराउडर हार्दिक पंड्या ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए और बिना रन बनाएं ही पवेलियन लौट गए। बता दें कि 11 अक्टूबर को हार्दिक का जन्मदिन भी था।

47

पहली इनिंग के दौरान हार्दिक से मिस फील्ड भी हुई। जिसपर बॉलिंग कर रहे उनके भाई कुणाल पंड्या ने उन्हें बीच मैदान पर ही जोर से चिल्ला दिया। दरअसल, हार्दिक के ओवर थ्रो के चलते रन आउट का एक मौका हाथ से चला गया था।

57

हालांकि बाद में सब कुछ नॉर्मल हो गया और मुंबई की पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में जीत हासिल की और प्वाइंट्स टेबल पर नंबर पर पहुंच गई।

67

वैसे मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक और कुणाल पंड्या हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक तरह दोनों का शानदार खेल तो वहीं, दूसरी तरह उनका स्वैग फैंस को उनकी ओर खींच ही लाता है। ये दोनों मुंबई के राम - लखन हैं।

77

मैच के दौरान भी कुणाल पंड्या का नया लुक फैंस को काफी पसंद आया। दरअसल, कुणाल इस मैच में क्लीन शेव करवा कर आए थे। उनके मूंछों के ताव ने फैंस को काफी अट्रैक्ट किया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos