महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल 2020 में कैप्टन कूल का बल्ला काफी शांत रहा। उन्हें इस आईपीएल के लिए 15 करोड़ रुपए दिए गए थे। लेकिन इस सीजन में उनकी कप्तानी वाली टीम सीएसके ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई। खुद धोनी ने 10 मैचों में कुल 164 रन ही बनाए है, जिसमें सबसे ज्यादा एक पारी में 47* रन है। सीएसके का आईपीएल 13 जीतने का सपना भी लगभग टूट ही गया, क्योंकि प्वाइंट्स टेबल में वह आखिरी पायदान पर है।