दादी के लाड प्यार में यूं नटखट हो रहा छोटू पंड्या, हार्दिक की अम्मा ने शेयर की शहजादे की फोटोज

Published : Oct 21, 2020, 08:32 AM ISTUpdated : Oct 21, 2020, 08:34 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इस साल आईपीएल 2020 (IPL2020) का आयोजन दुबई में किया जा रहा है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के प्लेयर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की पत्नी और ढाई महीने के बेटा अगस्त्य मुंबई में है।  उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stanković) तो बेटे के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में छोटू पंड्या की फोटो अपनी दादी के साथ वायरल हो रही है। हार्दिक की मां नलिनी पंड्या (Nalini Pandya) ने अपने पोते के साथ इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें अगस्त्य उनकी गोद में मस्ती करते नजर आ रहा है। आइए आपको भी दिखाते है बेबी पंड्या और दादी की सुपर क्यूट फोटोज। (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

PREV
18
दादी के लाड प्यार में यूं नटखट हो रहा छोटू पंड्या, हार्दिक की अम्मा ने शेयर की शहजादे की फोटोज

मुंबई इंडियंस के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या इस वक्त दुबई में अपने घर से दूर है। वहीं, उनका बेटा अब 3 महीने का होने वाला हैं। 
 

28

छोटू पंड्या इन दिनों इंडिया में अपनी मां नताशा के साथ हैं। इस दौरान वह अपनी दादी के साथ भी खूब मस्ती करते नजर आ रहे है।

38

हार्दिक की मां नलिनी पंड्या ने हाल ही में अपने पोते के साथ अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर अपलोड की है, जिसमें अम्मा और अगस्त्य एक-दूसरे की कंपनी बहुत एंजॉय कर रहे हैं।

48

दरअसल, नताशा पिछले कुछ समय से बेटे का अकेले ध्यान रख रही है, ऐसे में वह कुछ समय अपनी सास के साथ भी स्पेंड कर लेती हैं। 

58

बता दें कि नलिनी पंड्या एक हाउस वाइफ है, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो परिवार के साथ अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर कुल 18.6K फॉलोअर्स हैं।

68

नलिनी पंड्या के दोनों बेटे और क्रिकेट के राम-लखन यानी पंड्या ब्रदर्स इन दिनों आईपीएल में कमाल कर रहे हैं। एक तरफ दोनों का गजब का खेल और दूसरी तरफ उनकी पर्सनल लाइफ के लिए वह हमेशा ही लाइमलाइट में रहते हैं।

78

दोनों की परफॉर्मेंस देखकर मां भी बेहद खुश है। यहीं से वह उनकी कामयाबी की दुआ मांग रही हैं। बता दें कि उनकी टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल में कमाल कर रही है। 12 अंको से साथ वह दूसरे नंबर पर बरकरार है।

88

Recommended Stories