गले में एक जैसी मोटी चेन और सेम टोपी पहने नजर आए पांड्या ब्रदर्स, फैशन में करते हैं एक- दूसरे को कॉपी

स्पोर्ट्स डेस्क : जिस तरह बॉलीवुड में जय- वीरू, राम लखन की जोड़ी है, ठीक उसी प्रकार क्रिकेट में ये टैग पंड्या ब्रदर्स को दिया गया है। हार्दिक पंड्या और कुणाल पंड्या इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल एक ही टीम के लिए खेलते हैं। मैच के दौरान तो भाई पूरी तरह स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते है, लेकिन रीयल लाइफ में दोनों ही किसी रॉकस्टार से कम नहीं हैं। हार्दिक का फैशन सेंस तो वैसे ही टॉक ऑफ द टाउन है पर कुणाल भी किसी से कम नहीं हैं। फिलहाल दुबई में दोनों भाई मुंबई इंडियंस के लिए शानदार परफॉरमेंस दे रहे है। वहीं, दूसरी तरफ उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसमें ये दोनों किसी रॉकस्टार से कम नहीं लग रहें। गले में चेन, सर पर टोपी और इनका स्वैग देखकर फैंस भी कायल हो गए। आइए आपको भी दिखाते पंड्या ब्रदर्स की कुछ धांसू तस्वीरें।

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2020 12:44 PM IST

19
गले में एक जैसी मोटी चेन और सेम टोपी पहने नजर आए पांड्या ब्रदर्स, फैशन में करते हैं एक- दूसरे को कॉपी

मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक और कुणाल पंड्या सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक तरह दोनों का शानदार खेल तो वहीं, दूसरी तरह उनका स्वैग फैंस को उनकी ओर खींच ही लाता है।

29

इन दोनों भाइयों के टीम में होने से मुंबई इंडियंस इस बार भी सीरीज की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। 6 अक्टूबर को होने वाले मैच में अगर मुंबई जीतती है, तो टीम टॉप पर ही बनी रहेगी।

39

मैच के साथ - साथ दोनों भाई ऑफ फील्ड भी काफी क्लोज हैं। आए दिन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती है। हाल में हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुणाल और अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें गले में एक जैसी मोटी चेन और सेम टोपी पहने पांड्या ब्रदर्स रॉकस्टार लग रहे हैं।

49

भाई के साथ - साथ हार्दिक की अपनी भाभी के साथ भी अच्छी बॉन्डिग हैं। इस तस्वीर में हार्दिक और कुणाल बेहद कूल नजर आ रहे हैं। कुणाल अपनी पत्नी पंखुड़ी और भाई हार्दिक के साथ खड़े हैं।

59

बता दें कि आईपीएल में ज्यादातर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ यूएई पहुंचे हैं। कुणाल भी यहां अपनी पत्नी के साथ हैं। इस बीच हार्दिक पंड्या अकेले ही आईपीएल में पहुंचे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच ने बेटे को जन्म दिया है। इसलिए नताशा उनके साथ यहां नहीं हैं। 

69

पंड्या बदर्स मैच दर मैच और ज्यादा निखरते जा रहे हैं, वो कभी बैटिंग, कभी बॉलिंग तो कभी फील्डिंग से मैच पर छाप छोड़ जाते हैं। हाल ही में कुणाल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 500 के स्ट्राइक रेट से रन बनाएं थे।

79

शुरुआत में दोनों भाइयों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। पंड्या के पिता हिमांशु की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। कई बार ऐसी भी नौबत आई कि हार्दिक और उनके बड़े भाई कुणाल को दिन में एक बार ही खाना मिल पाता था।
 

89

हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या भी क्रिकेट के बड़े फैन रहे हैं। दोनों भाइयों का इंटरेस्ट क्रिकेट में देखते हुए उनके पिता ने 5 साल के हार्दिक और 7 साल के कुणाल का एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया। बेटों की खेल के प्रति लगन को देखकर ही उनके पिता बड़ौदा से मुंबई शिफ्ट हो गए थे।

99

सालों मेहनत कर पंड्या ब्रदर्स आज करोड़पति बन चुके हैं। उनके लाखों - करोड़ों फैंस है और दोनों अब खुशहाल जिंदगी जीते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos