RR vs CSK मैच में हुई छक्कों की बारिश, बन गया ये नया रिकॉर्ड...देखें मैच की ये 10 यादगार तस्वीरें

दुबई. आईपीएल के 13 वें सीजन के चौथे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 216 रन बनाए। मैच में जमकर चौकों छक्कों की बारिश हुई। मैच में 17 छक्के लगे। वहीं, राजस्थान के बल्लेबाजों ने 9 चौके भी लगाए। आईए देखते हैं मैच की कुछ यादगार तस्वीरें....

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 6:26 PM IST / Updated: Sep 22 2020, 11:57 PM IST

110
RR vs CSK मैच में हुई छक्कों की बारिश, बन गया ये नया रिकॉर्ड...देखें मैच की ये 10 यादगार तस्वीरें

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में कुल 33 छक्के लगे। यह किसी मैच में अब तक लगे सबसे ज्यादा छक्के हैं। 

210

इससे पहले 2018 में चेन्नई और बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए एक मैच में 33 छक्के लगे थे। इसमें से आरसीबी की ओर से 16 छक्के लगे थे। जबकि 17 छक्कों के साथ चेन्नई ने इस मैच को जीत लिया था। 

310

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने 216 रन बनाए। 

410

संजू सैमसन ने 32 गेंद में 74 रन बनाए। उन्होंने मैच में 19 गेंद पर फिफ्टी जमाई। संजू सैमसन ने अपनी पारी में 9 छक्के और एक चौका जड़ा। उन्होंने चावला के एक ओवर में 4 छक्के लगाए। इस ओवर में 28 रन बने। 

510

कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अच्छी पारी खेली। उन्होंने  47 गेंद पर 69 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 4 चौके 4 छक्के जड़े। 

610

जोफ्रा आर्चर की आखिरी ओवर की बल्लेबाजी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। आर्चर ने 8 गेंद की पारी में 337 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए। इनमें चार छक्के भी शामिल हैं। 

710

जवाब में उतरी चेन्नई की शुरुआत सधी रही। वॉटसन और मुरली विजय ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। लेकिन बाद में एक एक कर सीएसके के विकेट गिरते चले गए। 

810

चेन्नई मैच में भले ही हार गई हो। लेकिन फाफ डु प्लेसिस ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 37 गेंद में 72 रन बनाए। इस पारी में 7 छक्के भी लगाए। वहीं, धोनी ने 29 और केदार जाधव ने 22 रन बनाए।
 

910

चेन्नई को आखिरी ओवर में 38 रन चाहिए थे। लेकिन धोनी के 3 छक्कों की मदद से 21 रन ही बन पाए। चेन्नई मैच 16 रन से हार गई। 

1010

मैच जीतने के बाद एक दूसरे को बधाई देते कुरन और स्मिथ।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos