IPL : वॉर्नर पर भारी पड़ी 'विराट' सेना, ये हैं 5 हीरो..जिनकी वजह से RCB को टूर्नामेंट में मिली पहली जीत

Published : Sep 22, 2020, 12:10 AM ISTUpdated : Sep 22, 2020, 12:13 AM IST

दुबई. आईपीएल (IPL) के तीसरे मुकाबले में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से हराया। इसी के साथ आरसीबी ने टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल कर ली। मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया। हम आपको मैच के ऐसे 5 हीरों बता रहे हैं, जिनके बदौलत आरसीबी ने हैदराबाद के खिलाफ इस मैच को जीता।

PREV
15
IPL : वॉर्नर पर भारी पड़ी 'विराट' सेना, ये हैं 5 हीरो..जिनकी वजह से RCB को टूर्नामेंट में मिली पहली जीत

देवदत्त पडिकल
देवदत्त ने अपने डेब्यू मैच में फिफ्टी (34 गेंद) बनाई। उन्होंने 42 गेंद पर 56 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके मारे। देवदत्त विजय शंकर की गेंद पर आउट होकर पवैलियन लौटे।

25

एबी डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स इस मैच में एक बार फिर पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने 30 गेंद पर 170 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए। एबी ने अपनी पारी में चार चौके और 2 छक्के भी लगाए।

35

यजुवेंद्र चहल
इस मैच में यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके। चहल ने एक ओवर में लगातार दो गेंद पर दो विकेट झटककर आरसीबी को मैच में वापसी कराई। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। 

45

शिवम दुबे
आरसीबी के बल्लेबाज शिवम दुबे इस मैच में बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने आखिरी के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की। दुबे ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट झटके। दुबे ने प्रियम गर्ग और मिशेल मार्श को आउट किया। 

55

नवदीप सैनी
लंबे वक्त से आरसीबी के पास तेज गेंदबाजों की कमी नजर आ रही थी। लेकिन नवदीप सैनी ने इस कमी को पूरा कर दिया। हैदराबाद के साथ खेले गए इस करीबी मुकाबले में सैनी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके। सैनी ने राशिद खान और भुवनेश्वर कुमार को आउट किया।

Recommended Stories