भारत का पानी नहीं पीते हैं रन मशीन विराट कोहली, 1 लीटर की कीमत जानकर लखपतियों को भी लग जाएगी प्यास

स्पोर्ट डेस्क.  Virat Kohli water/ virat kohli drinking water price: दोस्तों इस समय IPL 2020 को लेकर पूरे देश में क्रिकेट फैंस के बीच रोमांच बना हुआ है। आईपीएल (IPL)  खेल के साथ ही वर्ल्‍ड क्रिकेट पर टॉप रैकिंग पर राज करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) भी चर्चा में हैं। वो रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लौर (RCB) की टीम में खेल रहे हैं। बीते कुछ दिनों वो अपनी टीम में खराब फील्डिंग को लेकर सुर्खियों में रहे। विवादों को छोड़ दें तो विराट हमेशा अपनी बैटिंग, फिटनेस और फैन फॉलोइंग के कारण चर्चा में रहते ही हैं। इसके अलावा पत्नी अनुष्का के साथ घर में आने वाले नन्हे मेहमान को लेकर भी उन्होंने जमकर सुर्खियां और बधाइयां बटोरीं। बहरहाल विराट कोहली की फैन-फॉलोइंग इतनी रही है कि लोग उनकी फिटनेस से लेकर पीने के पानी तक के बारे में जानना चाहते हैं। हो भी क्यों न इंडियन टीम का ये जाबांज खिलाड़ी ऐसी-वैसी डाइट भी तो फॉलो नहीं करता। इसलिए एक सीक्रेट चीज इस्तेमाल करते हैं जो उन्हें रन मशीन बनाता। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 5:07 PM / Updated: Sep 28 2020, 11:00 AM IST
111
भारत का पानी नहीं पीते हैं रन मशीन विराट कोहली, 1 लीटर की कीमत जानकर लखपतियों को भी लग जाएगी प्यास

टीम इंडिया के कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली आज किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपनी कड़ी मेहनत और इच्छाशक्ति के बलबूते ही उन्होंने आज ये मुकाम हासिल किया है। कोहली की सफलता के पीछे एक बड़ी वजह उनकी फिटनेस भी है। कोहली जब मैदान में रन नहीं बना रहे होते हैं तो वे जिम में पसीना बहाते नज़र आते हैं।

211

फिटनेस की वजह से विराट कोहली ने भी नॉनवेज छोड़कर वीगन बनने का फैसला किया था। वीगन डाइट में दूध से बने उत्‍पाद से परहेज किया जाता है। इसके अलावा विराट घर पर बना खाना ही खाना ज्‍यादा प्रिफर करते हैं।

311

खुद को फिट और हमेशा एक्टिव रखने के लिए विराट खासी मशक्कत भी करते हैं। अपनी फिटनेस के लिए वे अपने खाने-पीने का ख्याल तो रखते ही हैं। इसके साथ ही वे सुबह और शाम को जिम जाना कभी नहीं भूलते।

411

फिटनेस के लिए विराट कोहली खाने में कभी कंजूसी नहीं करते हैं, लेकिन जंक फूड से हमेशा दूरी बनाकर ही रखते हैं। खाने के अलावा विराट की फिटनेस में पीने का पानी भी एक बहुत बड़ा फैक्टर है। विराट कोहली सिर्फ बाहर के खाने से ही नहीं, बल्‍कि वो बाहर का पानी पीने से भी दूरी बनाकर रखते हैं। वो एक खास तरह का पानी पीते हैं। 

511

बताया जाता है कि विराट कोहली जो एवियन पानी पीते हैं, वो काफी महंगा होता है और उसे फ्रांस से मंगाया जाता है। दरअसल, विराट कोहली फ्रांस की Evian कंपनी का पानी पीते हैं। इस पानी की कीमत 600 रुपये लीटर से शुरुआत है जो 35000 रुपये लीटर तक जाती है। विराट ही नहीं तमाम बड़े खिलाड़ी इस पानी का इस्तेमाल करते हैं जो कई तरह से खिलाड़ियों की मदद करता है।

611

क्या है इस पानी की खासियत 

 

पहले हम बात करते हैं जापान निर्मित कोना निगारी मिनरल वॉटर की। इसके विज्ञापनों में बताया जाता है कि इसका पानी वजन घटाने, तनाव दूर रखने और आपकी त्वचा को अच्छा रखने का काम करता है। इस पानी की कीमत 26 हजार रुपए प्रति लीटर है।

711

जापान के ओसाका की फिल्लीको पानी की बोतल की। इसकी कीमत 14 हजार रुपए प्रति 750 मिलीलीटर है। इस बोतल का रूप ही लोगों को अपनी और आकर्षित करता है। इन बोतल को चेस खेल के राजा-रानी का रूप दिया गया है। इन बोतलों का ढक्कन स्वर्ण ताज वाला है जो कि आपने आप में राजस्वी गौरव प्रदर्शित करता है। इस तरह और भी कई देशों ने ऐसी पानी की बोतलें बनाई हैं, जिनका दाम तो ज्यादा है ही साथ ही इन बोतलों की बनावट लोगों को आकर्षित करती है. विश्व के जाने-माने डिजायनर्स इसकी बॉटल की डिजाइन करते हैं और ये इन बॉटल्स का उत्पादन सीमित मात्रा में होता है।

811

यूरोप के पहाड़ों से आता हैं ये पानी

 

खबरों की मानें तो इस पानी को पीने से वजन कम होता है। इसके साथ-साथ डिप्रेशन पर भी इससे कंट्रोल रहता है। वहीं, स्किन के लिए भी इस पानी को लाभदायक बताया जाता है। मौजूदा समय में अमेजन पर इस पानी की एक लीटर की बोतल की कीमत 450 रुपये के आसपास है। इस पानी को फ्रांस से एक्सपोर्ट किया जाता है। इस पानी को यूरोप के पहाड़ों से निकाला जाता है।
 

911

डब्ल्यूएचओ की मानक पर उतरता है खरा

 

विश्व के जाने-माने डिजाइनर्स इसकी बॉटल की डिजाइन करते हैं और ये इन बॉटल्स का उत्पादन सीमित मात्रा में होता है। इसके अलावा एवियन उन गिने चुने मिनरल वाटर ब्रांड में से एक है जो स्वच्छ पेयजल के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जो मानक तय किए हैं उन पर खरा उतरता है।
 

1011

क्‍या होता है वीगन डाइट?

 

फिटनेस की वजह से विराट कोहली ने भी नॉनवेज छोड़कर वीगन बनने का फैसला किया था। वीगन वो लोग होते हैं जो नॉन वेज खाना तो छोड़िए दूध से बने भी उत्पाद नहीं खाते। ड्राई फ्रूट्स, ब्लैक कॉफी और हरी सब्जियों का वे सेवन करते हैं। विराट कोहली की पत्‍नी अनुष्का शर्मा भी वेजीटेरियन हैं।

1111

विराट ने जब वीगन बनने का फैसला किया था तो सभी ने कहा था वे स्टेमिना नहीं बना पाएंगे, लेकिन विराट ने इस मिथक को तोड़ दिया। विराट की गिनती क्रिकेट वर्ल्‍ड के सबसे फिट खिलाड़‍ियों में होती हैं।

 

अपने डाइट के बारे में विराट और अनुष्का बताते हैं कि हम ऐसी चीजें खाने की कोशिश करते है जो एल्कलाइन युक्त हो, क्योंकि यह पचने में आसान होता है और आपको स्वस्थ रखता है। साथ ही इससे आपकी इम्युनिटी भी अच्छी होती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos