विराट ने जब वीगन बनने का फैसला किया था तो सभी ने कहा था वे स्टेमिना नहीं बना पाएंगे, लेकिन विराट ने इस मिथक को तोड़ दिया। विराट की गिनती क्रिकेट वर्ल्ड के सबसे फिट खिलाड़ियों में होती हैं।
अपने डाइट के बारे में विराट और अनुष्का बताते हैं कि हम ऐसी चीजें खाने की कोशिश करते है जो एल्कलाइन युक्त हो, क्योंकि यह पचने में आसान होता है और आपको स्वस्थ रखता है। साथ ही इससे आपकी इम्युनिटी भी अच्छी होती है।