दुबई. आईपीएल के 13 वें सीजन का चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू किया। यशस्वी का आईपीएल तक का सफर आसान नहीं रहा। एक समय था, जब उनके पास बल्ला लेने तक के पैसे नहीं थे। कभी उन्होंने सड़कों पर पानी पुरी बेची तो कभी उन्हें भूखा ही सोना पड़ा।